MP: जमीन के टुकड़े के लिए बना हैवान… बंटवारे से नाराज युवक ने भाई की कर दी हत्या

MP: जमीन के टुकड़े के लिए बना हैवान… बंटवारे से नाराज युवक ने भाई की कर दी हत्या

दो भाइयों में कुछ समय से झगड़ा चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ही दूसरे भाई के खून का प्यासा बन बैठा. उसने दोस्तों से साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी. पुलिस को खून से लतपथ हालत में शव पड़ा हुआ मिला.

मध्य प्रदेश के नेशनल हाईवे 52 नहर के पास खून से लथपथ एक शव मिला था, जिसकी पहचान इमरान महुपूरा के रूप में हुई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि इमरान का अपने भाई के साथ विवाद चल रहा था. पुलिस ने सोहेल ओर शकीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस के अनुसार, इमरान के भाई इरफान ने अपने भाई की हत्या अपने दोस्तों के साथ मिलकर की, हत्या आपसी विवाद के कारण की थी. वहीं पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि इरफान अपने भाई से कई दिनों से मकान बंटवारे की बात से नाराज था और उसने उसकी हत्या करने का फैसला किया.

झगड़ा बढ़ा तो इरफान ने की हत्या

दोनों भाइयों के बीच काफी समय से हर दिन झगड़ा हुआ करता था. घरवाले भी दोनों की लड़ाई से काफी परेशान थे. एक दिन इरफान ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया और उसने एक दिन अपने भाई की हत्या अपने दोस्तों के साथ मिलकर की. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि इरफान अपने भाई से कई दिनों से मकान का बंटवारा होना उसके गुस्से का कारण बना हुआ था. इसी बात से नाराज होकर उसने उसकी हत्या करने का फैसला किया.

5 हजार का इनाम किया घोषित

पुलिस ने 2 आरोपी सोहेल ओर शाकिर को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक इमरान का सगा भाई इरफान अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने फरार आरोपी के ऊपर 5000 का इनाम भी घोषित किया है.

इस घटना ने पूरे इलाके को हैरान कर दिया और लोगों ने आपसी विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की अपील की. पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे आपसी विवादों को बढ़ने न दें और समय पर पुलिस को सूचित करें.

रिपोर्ट- सैय्यद आफताब अली