Pahalgam Terrorist Attack LIVE: बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव शुरू, दोनों तरफ से फायरिंग

Pahalgam Terrorist Attack LIVE: बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव शुरू, दोनों तरफ से फायरिंग

Pahalgam Terrorist Attack Updates: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को घटा दिया है और हमले के जवाब में कई सख्त कार्रवाई करने का वादा किया है. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए और कई घायल हुए हैं.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 Apr 2025 08:01 AM (IST)

    Pahalgam Antaki Hamla: दिल्ली के चांदनी चौक का आज बाजार बंद

    पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली के चांदनी चौक के बाजार बंद हैं. व्यापारियों ने ‘बंद’ बुलाया है.

  • 25 Apr 2025 07:53 AM (IST)

    Pahalgam Terror Attack News: राहुल गांधी आज जाएंगे अनंतनाग

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे और पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे. गांधी अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) का दौरा करेंगे और घायलों का हालचाल जानेंगे.

  • 25 Apr 2025 07:49 AM (IST)

    Jammu Kashmir News: पहलगाम हमले के बाद आसमान में मंडरा रहे फाइटर जेट

    पहलगाम हमले के बाद एहतियात के तौर पर उत्तरी कश्मीर और पीर पंजाल के कई इलाकों में लड़ाकू विमान मंडराते देखे गए. इस समय जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट है.

  • 25 Apr 2025 07:42 AM (IST)

    Bandipora Encounter LIVE: बांदीपुरा जिले में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी

    जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

  • 25 Apr 2025 07:37 AM (IST)

    Terrorist Attack Updates: बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव शुरू, दोनों तरफ से फायरिंग

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है, जिसके बाद टकराव शुरू हो गया. भारतीय सेना गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

  • 25 Apr 2025 07:34 AM (IST)

    Jammu Kashmir Terrorist Attack: सर्वदलीय बैठक में सरकार ने मानी सुरक्षा चूक

    पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सुरक्षा चूक मानी है. विपक्ष ने कहा कि POK आतंक की जड़ है. इसको लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हम सरकार के साथ हैं. केंद्र के हर एक्शन को समर्थन रहेगा.

  • 25 Apr 2025 07:32 AM (IST)

    Pahalgam Terrorist: आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

    सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. वह टॉप कमांडर के साथ बैठक करेंगे. साथ ही साथ बॉर्डर पर हालातों की जानकारी लेंगे. सेना प्रमुख पहलगाम में हमले वाली जगह का भी दौरा करेंगे.

  • 25 Apr 2025 07:30 AM (IST)

    Pahalgam Terrorist Attack: आज अमित शाह के घर हाईलेवल बैठक

    पहलगाम हमले के बाद केंद्र की सरकार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रही है. दरअसल, सिंधु जल संधि पर गृहमंत्री अमित शाह के घर पर आज हाईलेवल मीटिंग होगी. इस मीटिंग में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. भारत ने पाकिस्तान को सिंधु जल संधि स्थगित करने की जानकारी दी.

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के शोकाकुल परिवारों ने सरकार से इस क्रूर कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने की अपील. साथ ही सरकार ने वादा किया है कि इसका कड़ा बदला लिया जाएगा और इसके पीछे शामिल को मिट्टी में मिलाया जाएगा. वहीं, सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक में सुरक्षा चूक मानी है.

Published On - Apr 25,2025 7:28 AM