पहलगाम हमले के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक ने बढ़ाई तैनाती

पाकिस्तान ने राजस्थान के ठीक सामने इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी अपने जवानों की तैनाती बढ़ाई है. ये इलाका बहावलपुर का है जहां पर जैश-ए-मोहम्मद का मेन हेडक्वार्टर है. यहां पर एयर डिफेंस और रडार एक्टिव रखने की सलाह पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दी है.
पाकिस्तान ने राजस्थान के ठीक सामने इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी अपने जवानों की तैनाती बढ़ाई है. ये इलाका बहावलपुर का है जहां पर जैश-ए-मोहम्मद का मेन हेडक्वार्टर है. पाकिस्तानी आर्मी ने 31वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल साकिब महमूद मलिक को सीधे निर्देश दिए. जैश के मदरसे की सुरक्षा बढ़ाई गई. यहां पर एयर डिफेंस और रडार एक्टिव रखने की सलाह पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दी है.
पाकिस्तानी आर्मी की 26 mechanised division और 35 इन्फैंट्री डिवीज़न ने बॉर्डर के पास हलचल तेज की है. भारत की टॉप सोर्स के मुताबिक, वो पाकिस्तान की हर एक हलचल को मॉनिटर कर रहे हैं.
राजस्थान में सीमा पर BSF ने बढ़ाई गश्त
इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और राजस्थान में भी विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई है. पहलगाम हमले के बाद राजस्थान भी अलर्ट मोड़ में आ गया है. अंतरराष्ट्रीय सीमा अलर्ट जारी किया गया है. बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है. जयपुर में सभी थानाधिकारियों को फील्ड में रहने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए. पहलगाम आतंकी घटना को 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सबसे घातक माना जा रहा है. पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत बड़े एक्शन की तैयारी में है. भारत ने साफ कर दिया कि अब हर आतंकी हमले का जवाब पीओके और एलओसी पर मिलेगा.
बहावलपुर में जैश के कमांडर्स कैंप छोड़कर भागे
पाकिस्तान सेना के साथ-साथ उसके आतंकियों में भी हड़कंप मचा है. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं एकबार फिर भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे. यही वजह है कि बहावलपुर में जैश के कमांडर्स आतंकी कैंप छोड़कर भाग गए. पाकिस्तान के टेरर कैंप में खौफ कुछ इस कदर है कि संवेदनशील टेरर कैंपों से आतंकियों को हटाया जा रहा है. जैश ए मोहम्मद को सबसे ज्यादा सुरक्षा दी जा रही है. जैश के बहावलपुर हेडक्वार्टर को आतंकी खाली करके भाग रहे हैं. जैश के कमांडरों को सेफ हाउस में रखा गया है. बहालपुर में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड खाली करवाए गए हैं.