संसद में स्मोक अटैक: अब तक पकड़े गए 5 आरोपी, छठे की तलाशी जारी, UAPA के तहत होगी कार्रवाई, 10 UPDATES

संसद में स्मोक अटैक: अब तक पकड़े गए 5 आरोपी, छठे की तलाशी जारी, UAPA के तहत होगी कार्रवाई, 10 UPDATES

संसद की सुरक्षा में चूक: संसद में घुसपैठ करने के मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि छठे आरोपी की तलाशी जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है. बुधवार को हुई इस घटना ने 22 साल पहले पुराने जख्म को फिर से हरा कर दिया. बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था.

Parliament Security Breach: 22 साल बाद एक बार फिर संसद को निशाने पर लिया गया. शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को पार्लियामेंट के अंदर स्मोक बम से हमला किया गया. इस हमले के बाद पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई. स्मोक बम से हमले के बाद पूरे सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया. संसद पर अटैक करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है.

सभी आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी. बता दें कि इस घटना ने 22 साल पहले पुराने जख्म को फिर से हरा कर दिया. 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था. आइए जानते हैं स्मोक अटैक से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स…

  1. बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो अनजान लोग दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए और स्मोक बम से स्प्रे करने लगे. इसके बाद सदन के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सांसदों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
  2. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी छह आरोपी अलग-अलग शहरों से हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर, मनोरंजन, नीलम, अमोल और विशाल के रूप में हुई है. वहीं, ललित झा नामक छठा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
  3. सागर और मनोरंजन डी को लोकसभा के अंदर से पकड़ा गया जबकि अमोल और नीलम की गिरफ्तारी संसद भवन के बाहर से की गई. वहीं, पांचवें आरोपी विशाल को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों से देर रात तक पूछताछ की.
  4. लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने ससंद की सुरक्षा में चूक पर कमेटी गठित की गई है. सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल इस के नेतृत्व में जल्द जांच शुरू होगी. दयाल के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे.
  5. लोकसभा के अंदर जिस वक्त ये घटना हुई उस समय सदन के भीतर 100 से अधिक सांसद मौजूद थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी सहित विपक्ष के कई नेता लोकसभा में मौजूद थे.
  6. लोकसभा में यह घटना दोपहर करीब 1:01 बजे हुई जब बीजेपी के सांसद खगेन मुर्मू शून्यकाल के दौरान एक मुद्दा उठा रहे थे. इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी दलों ने इस घटना की गहन जांच की मांग की है.
  7. इस घटना को लेकर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर चिंता जताई. नए भवन में भी पुराने भवन की तरह सख्त सुरक्षा कदम उठाने की मांग की.
  8. सागर और मनोरंजन का पास बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की अनुशंसा पर बना था. सागर लखनऊ का रहने वाला है. मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है. नीलम हरियाणा के जिंद की रहने वाली है. वहीं, अमोल महाराष्ट्र के लातूर का निवासी है. वहीं, विशाल को गुरुग्राम से पकड़ा गया है.
  9. पुलिस के मुताबिक, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए इन आरोपियों ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए साजिश रची. गुरुग्राम में एक फ्लैट में में सभी लोग इकट्ठा हुए और यहीं से संसद के भीतर स्मोक अटैक करने की साजिश रची.
  10. बता दें कि इस घटना ने 22 साल पहले पुराने जख्म को फिर से हरा कर दिया. 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है. यह घटना हम सबके लिए चिंता का विषय है. हम इसकी हाई लेवल जांच कराएंगे.