चाचा पशुपति पारस का बंगला-ऑफिस छिना, चिराग पासवान को किया अलॉट
भवन निर्माण विभाग की तरफ से जारी एक पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय के लिए आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. विभाग ने बताया कि इसी आधार पर यह आवंटन किया गया है.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सुप्रीमो पशुपति पारस का बंगला और दफ्तर उनके भतीजे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को अलॉट कर दिया गया है. यह दफ्तर एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया गया है.
भवन निर्माण विभाग ने बंगला और दफ्तर चिराग पासवान के नाम से अलॉट किया है. विभाग की तरफ से जारी एक पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय के लिए आवास उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था. इस आधार पर यह आवंटन किया गया है.