इंटरव्यू देते समय ध्यान रखें ये बातें, सेलेक्शन हो जाएगा पक्का!
इंटरव्यू देने से पहले कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें. इससे आपका इंटरव्यू के दौरान कॉन्फिडेंस बना रहेगा. इसी के साथ आपके इंटरव्यू में भी सफल होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं.
सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट इंटरव्यू से पहले तैयारी करना बहुत ही जरूरी है. इससे से आप इंटरव्यू के दौरान कॉन्फिडेंट रहते हैं. इंटरव्यू में सफलता मिलने के चांसेस ज्यादा रहते हैं. लेकिन बहुत से लोग इंटरव्यू से पहले काफी नवर्स रहते हैं. ऐसे में यहां इंटरव्यू के दौरान कॉन्फिडेंट रहने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं.
पूरी तैयारी करके जाएं - आप जिस भी प्रोफाइल और कंपनी के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके बारे में आपको पूरी नॉलेज होनी चाहिए. क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपसे इनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आपको इनका उत्तर पता होगा तो आप कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे पाएंगे. आप अपने बारे में भी पता होना चाहिए. इंटरव्यू के दौरान ये सवाल आमतौर से किया जाता है कि अपने आपके बारे में बताएं. इंटरव्यू देते समय किसी बात से घबराएं नहीं कॉन्फिडेंस के साथ उत्तर दें.
जेस्चर और ड्रेसिंग स्टाइल - आपके जेस्चर और ड्रेसिंग स्टाइल भी इंटरव्यू के दौरान बहुत महत्व रखता है. आपके बोलने, चलने और बैठने के तरीके पर भी ध्यान दिया जाता है. खुद को इस तरह ड्रेसअप करें कि आप डिसेंट दिखाई दें.
बीच में न बोलें - जब आपसे कोई सवाल किया जाए तो उसे पूरा सुनें. बीच में न टोकें. इससे आपका इंप्रेशन बहुत ही बुरा जाता है. अपनी पुरानी या वर्तमान कंपनी के बारे में बुराई न करें. ये समझाने की कोशिश करें कि कंपनी को आपकी जरूरत है. अपनी एक्सपीरियंस के बारे में सही जानकारी दें.