पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे 4900 करोड़ की सौगात, स्पेन के राष्ट्रपति के साथ करेंगे टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात को करीब 4900 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. साथ ही वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ टीएएसएल परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. गुजरात के वडोदरा और अमरेली में उनका कार्यक्रम है. पीएम मोदी वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. यह भारत में सैन्य विमानों से संबंधित निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन होगी. इसके साथ ही पीएम मोदी अमरेली में 4900 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे.
वडोदरा में PM मोदी का कार्यक्रम
वडोदरा में पीएम मोदी स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण हेतु टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे. सी-295 प्रोग्राम के तहत कुल 56 विमान हैं. इनमें से 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा की जा रही है और शेष 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाना है. भारत में इन 40 विमानों के निर्माण की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है. यह केन्द्र भारत में सैन्य विमानों से संबंधित निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी. 2022 में प्रधानमंत्री ने वडोदरा में फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) का शिलान्यास किया था.
अमरेली में ये है PM का कार्यक्रम
पीएम मोदी अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. यह परियोजना पीपीपी मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सहयोग के जरिए विकसित की गई है. यह बांध 4.5 करोड़ लीटर पानी रोक सकता था. लेकिन इसे गहरा करने के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है. इससे आस-पास के कुओं और कूपों में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे स्थानीय गांवों और किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी अमरेली में लगभग 4900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं से राज्य के कई जिलों के लोगों को लाभ होगा. करीब 2800 करोड़ रुपये से सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस परियोजनाओं में NH 151, NH 151ए और एनएच 51 और जूनागढ़ बाईपास के विभिन्न खंडों को चार लेन का बनाना शामिल है.