हवामहल पर चाय, सिटी पैलेस-आमेर किले की सैर, आज मैक्रों को जयपुर घुमाएंगे PM मोदी

हवामहल पर चाय, सिटी पैलेस-आमेर किले की सैर, आज मैक्रों को जयपुर घुमाएंगे PM मोदी

विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है. मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ जयपुर में रोड शो करेंगे और राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत को देखने जाएंगे. मोदी और मैक्रों आज लगभग दोपहर ढाई बजे जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद जयपुर के सांगानेरी गेट से हवामहल तक राेड शो करेंगे.

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान आज दोपहर ढाई बजे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगा और रात आठ बजकर 50 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी से मिलेंगे राष्ट्रपति मैक्रों

विदेश मंत्रालय के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब छह घंटे रुकने का कार्यक्रम है. मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में राष्ट्रपति मैक्रों आमेर का किला, जंतर-मंतर और हवा महल जाएंगे, साथ ही रोड शो में भी शामिल होंगे. रोड शो शाम छह बजे जंतर-मंतर इलाके से शुरू होगा जबकि मोदी और मैक्रों के बीच वार्ता शाम सवा सात बजे शुरू होगी.

मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरे की तैयारियों को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिये हैं. सीएम शर्मा ने उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की. आधिकारिक बयान के अनुसार सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के राजस्थान के प्रस्तावित दौरे पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए.

राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति का समावेश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस विशेष अवसर पर की जा रही तैयारियों में राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति का समावेश होना चाहिए. मुख्यमंत्री का कहना है कि इस दौरान की जाने वाली साज-सज्जा और लाइटिंग में प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों तथा क्षेत्रीय कलाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए. सीएम के मुताबिक वीरता और बलिदान के प्रतीक केसरी रंग का भी समायोजन इन तैयारियों में होना चाहिए.

सीएम ने किया रूट का निरीक्षण

सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर दौरे के रूट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे से लेकर जंतर-मंतर, हवामहल, आमेर किले में तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.