दिल्ली: गुरु रविदास जयंती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश, LG ने जारी किया नोटिफिकेशन

दिल्ली: गुरु रविदास जयंती पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश, LG ने जारी किया नोटिफिकेशन

सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा कि, दिल्ली के उपराज्यपाल ने 12 फरवरी (बुधवार) को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं.

दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर 12 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है.सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा कि, दिल्ली के उपराज्यपाल ने 12 फरवरी (बुधवार) को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं.

बता दें कि दिल्ली में गुरु रविदास जयंती पर अब 12 फरवरी को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. पहले ये रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे था. पहले 13 फरवरी को छुट्टी घोषित हुई थी, जिसे रद्द कर दिया गया है. यह छुट्टी दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों, स्वायत्त संस्थाओं और सार्वजनिक उपक्रमों में लागू होगी. एलजी वीके सक्सेना ने इस संबंध एक नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

दिल्ली में 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश

दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से जारी नोटिफिकेश के मुताबिक, 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस आदेश के अनुसार, दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही, सभी स्वतंत्र निकाय और सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यालय भी बंद रहेंगे. इससे पहले 13 फरवरी को छुट्टी की घोषणा की गई थी. लेकिन बाद में इसे बदलकर 12 फरवरी कर दिया गया.

खबर अपडेट हो रही है…