दिल्ली में द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला में पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में रावण दहन

दिल्ली में द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला में पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में रावण दहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 विजयादशमी समारोह में शामिल हुए हैं. उनके साथ-साथ पार्टी के कई नेता और सांसद भी मौजूद हैं. विजयादशमी समारोह का आयोजन द्वारका के रामलीला मैदान में किया जा रहा है.

देशभर में विजयादशमी की धूम है. राजधानी दिल्ली में अलग-अलग रामलीला स्थलों में नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर 10 में चल रही रामलीला में शामिल हुए हैं. जहां वो रावण के पुतले का अंत करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने विजयदशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामानाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है. देश में विजयदशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाई जाती है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है.