छात्रा ने सहेली की मांग में भरा सिंदूर, घर वालों ने मिलने पर लगाई पाबंदी तो उठाया ये कदम

छात्रा ने सहेली की मांग में भरा सिंदूर, घर वालों ने मिलने पर लगाई पाबंदी तो उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो लड़कियां एक-दूसरे के प्यार में पड़ गईं. दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ती थीं और शादी करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले उनके परिवार वालों को पता चल गया. घर वालों ने दोनों के मिलने पर रोक लगा दी, जिसके बाद वह दोनों अपना-अपना घर छोड़कर भाग गईं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा की दोनों अपना घर छोड़कर एक-दूसरे के साथ भाग गईं. दोनों लड़कियां अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं, लेकिन एक ही स्कूल में साथ में पढ़ती हैं. दोनों 12वीं कक्षा की छात्रा हैं. दोनों के प्यार के बारे में जब उनके परिजनों को पता चला तो उन्होंने लड़कियों के मिलने पर पाबंदी लगा दी थी, जिसके बाद दोनों लड़कियों ने घर से भागने का फैसला किया.

हाल ही में एक लड़की ने दूसरी लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया था. दरअसल, दोनों लड़कियां एक ही स्कूल और कक्षा में पढ़ती हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों में एक लड़की का व्यवहार बिल्कुल लड़कों वाला है. दोनों को स्कूल में ही प्यार हो गया था. लड़कियों का प्यार उनके सिर चढ़कर बोल रहा था. एक दिन स्कूल के बाहर एक ने दूसरी लड़की की मांग में सिंदूर तक भर दिया था.

मिलने पर लगाई रोक

इस बारे में जब लड़कियों के घर वालों को पता चला तो दोनों के घर वालों ने लड़कियों के मिलने पर रोक लगा दी. दोनों को एक-दूसरे से मिलने से मना कर दिया गया. इसके बाद एक दिन दोनों लड़कियों अचानक स्कूल से गायब हो गईं. परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुट गई. जांच में सामने आया कि लड़कियां ‘लेस्बियन’ हैं और एक-दूसरे के प्यार में दोनों घर छोड़कर भाग गईं.

शादी करने वाली थीं लड़कियां

दोनों में से एक लड़की की बहन ने बताया कि वह दोनों स्कूल में भी एक साथ बैठती थीं. एक लड़की एकदम लड़कों जैसा बिहेव करती थी. वह दोनों शादी करने की तैयारी में थीं, लेकिन तभी घर वालों को उनके बारे में पता चल गया और दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी गई. इस वजह से दोनों ने घर से भागने का प्लान बनाया और स्कूल से ही दोनों गायब हो गईं. अब लड़कियां तीन दिन से घर से लापता हैं और पुलिस लड़कियों की तलाश कर रही है.