‘हम तो जानवर हैं’, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा तो कांग्रेस नेता उदित राज भड़के

‘हम तो जानवर हैं’, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा तो कांग्रेस नेता उदित राज भड़के

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर अब सियासत छिड़ गई है. कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, इनकी तो जान और हम लोग तो जानवर हैं, जिनकी कीमत इनकी नजरों में कुछ नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे कई बार धमकी भरे कॉल आए और जान से मारने पर इनाम भी घोषित किया गया, लेकिन सुरक्षा की मांग करने पर भी कुछ नहीं हुआ.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को धमकी भरे कॉल आए. इसी के बाद अब उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. उन्हें पहले वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, वहीं अब खतरे का आकलन करते हुए वीरेंद्र सचदेवा को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. जहां एक तरफ सचदेवा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, अब इस पर सियासत छिड़ गई है. कांग्रेस के नेता जमकर इस पर हमला कर रहे हैं.

वीरेंद्र सचदेवा को सुरक्षा मिलने के बाद कांग्रेस के नेता उदित राज भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट करते हुए उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, इनकी तो जान और हम लोग तो जानवर हैं.

भड़क गए उदित राज

उदित राज ने पोस्ट में कहा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को अंजान नंबर से धमकी भरा काल आया , उनकी सुरक्षा Y से Z श्रेणी कर दिया. मुझे कई बार धमकी भरे कॉल आए और जान से मारने पर इनाम भी घोषित किया गया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिला और प्रमाण दिया और सुरक्षा की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. Y+ सुरक्षा मुझे 2009 से मिली थी और जैसे मैंने बीजेपी छोड़ी, सुरक्षा हटा ली गई. इनकी तो जान और हम लोग तो जानवर हैं, जिनकी कीमत इनकी नजरों में कुछ नहीं है.

देवेंद्र यादव ने भी साधा निशाना

सचदेवा को सुरक्षा मिलने को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जब बीजेपी के नेता खुद ट्रिपल इंजन सरकार में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आम लोग खुद को कैसे सुरक्षित मानें.

उन्होंने आगे कहा, आज दिल्ली में अपराध, अराजकता, हत्याएं, डकैती और झपटमारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल रही है. यादव ने सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, यह इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी के नेता खुद को ही सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि सरकार आम जनता की सुरक्षा छोड़कर अपने नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था चकाचौंध करने में लगी है.

कितने कर्मी रहेंगे तैनात?

अधिकारी ने बताया कि वीरेंद्र सचदेवा की जेड कैटेगरी की सुरक्षा में 20 से 22 कर्मी तैनात रहेंगे, जिसमें 4 से 6 कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे. साथ ही सचदेवा के काफिले के साथ एक पायलट वाहन भी रहेगा. वीरेंद्र सचदेवा को मिले धमकी भरे कॉल के सिलसिले में उनकी ये सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गृह मंत्रालय की येलो बुक के अनुसार, सुरक्षा की 6 कैटेगरी हैं- एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड, जेड प्लस, और एसपीजी. जबकि एसपीजी सुरक्षा कैटेगरी सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके परिवार को दी जाती है.