ना’पाक’ साजिश… इंडियन आर्मी से लड़ने की औकात नहीं तो वेबसाइट पर कर रहा साइबर अटैक

ना’पाक’ साजिश… इंडियन आर्मी से लड़ने की औकात नहीं तो वेबसाइट पर कर रहा साइबर अटैक

पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े जवाबी कार्रवाई से घबराया हुआ पाकिस्तान, अब साइबर हमलों का सहारा ले रहा है. पाकिस्तान से भारतीय सेना से संबंधित ऑटोनोमस वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई है.भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस खतरे से निपटने के लिए चौकन्ना हैं.

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पलटवार से पाकिस्तान खौफ में जी रहा है. अपने खौफ पर पर्दा डालने और भारतीय सेना के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने के साथ ही नापाक साजिशें भी रच रहा है. अब सीमा पार से साइबर अटैक जैसी कायराना हरकतें की जा रही हैं. पाकिस्तान से भारतीय सेना से संबंधित ऑटोनोमस वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई है. पिछले दो दिन में दो बार ये हरकत हुई है. हालांकि, ये सभी भारतीय सेना के नेटवर्क से जुड़ी नहीं हैं.

बता दें कि साइबर ग्रुप IOK Hacker, जो कि पाकिस्तान बेस्ड है, इसने भारतीय सेना से जुड़ी कुछ सार्वजनिक वेबसाइट को टारगेट किया. आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, रानीखेत की वेबसाइट, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन और वायुसेना के प्लेसमेंट पोर्टल को निशाना बनाने की नापाक हरकत की.

साइबर एजेंसियों ने नाकाम की पाक की नापाक हरकत

इसकी भनक लगते ही देश की साइबर एजेंसियों ने सीमा पार से की जा रहीं गतिविधियों को ट्रैक किया. इस दौरान इनकी लोकेशन पाकिस्तान पाई गई. इसके साथ ही साइबर एजेंसियों वो सभी जरूरी कदम उठाए, जिनसे इन वेबसाइट की संवेदनशीलता और ऑपरेशनल नेटवर्क पर कोई असर न पड़े.

राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक

उधर,राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी हैक हुई है. अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को अलर्ट किया है. वेबसाइट की रिकवरी का काम तेजी से किया जा रहा है. विभाग की साइबर सुरक्षा एजेंसियों को इस घटना की सूचना दी गई है.

इस बाच का पता लगाया जा रहा है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा ग्रुप है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, शिक्षा मंत्री का कहना है कि किसी भी तरह का संवेदनशील डाटा लीक होने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी एहतियातन सभी सिस्टम की जांच करवाई जा रही है.