PSEB 5th Class Result 2024 Declared: 5वीं का रिजल्ट घोषित, 99.84% हुए पास, ऐसे करें चेक
PSEB 5th Class Result 2024 Declared: पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कुल 99.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने लिंक कल, 2 अप्रैल को पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा. नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए गए.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 99.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर एक्टिव किया जाएगा. परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं. कुल 587 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं लड़कियों का पास 99.86% और लड़कों प्रतिशत 99.81% दर्ज किया गया है.
पठानकोट जिले का रिजल्ट सबसे अधिक 99.96 फीसदी रहा. पिछले साल बरनाला और तरनतारन जिलों का पास प्रतिशत 99.86 रहा, जो सबसे अधिक था. इस साल सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 99.84 फीसदी रहा. 2023 में भी टॉप 3 में से दो टॉपर सरकारी स्कूलों से थे. 5वीं की परीक्षा में कुल 1,44,653 लडकियां शामिल हुई थी, जिनमें से 1,44,454 पास हुई और पास प्रतिशत 99.86 फीसदी रहा. वहीं कुल 1,61,767 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे और 1,61,468 पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 99.81 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट
PSEB 5th Class Result 2024 कैसे करें चेक?
- आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- क्लास 5 रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
इस बार पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं के नतीजों में अंग्रेजी और गणित विषयों का पास प्रतिशत 99.93 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7, 11, 12, 13 और 14 मार्च को आयोजित की गई थी. परीक्षाएं हर दिन एक ही पाली में सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की गई थी. 2023 में पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं में कुल 99.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च तक हुई थी.
पिछले साल कुल 10 ट्रांसजेंडर छात्र कक्षा 5वीं परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी पास हुए थे. 2023 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर स्कोर किया था. कुल 99.74 फीसदी लड़कियों पास हुई थी और लड़कों का पास प्रतिशत 99.65 फीसदी दर्ज किया गया था.