प्यार के बीच जाति की दीवार, बॉयफ्रेंड से शादी नहीं पाने के कारण प्रेमिका ने किया सुसाइड
प्रेमिका पुष्पा ने जब प्रेमी किरण से पूछा कि उन दोनों की शादी कब होगी? तब किरण ने घर की सारी बात बता दी. किरण ने कहा कि दोनों की जाति अलग होने के कारण किरण के घरवालों ने शादी करने से मना कर दिया है, इसलिए किरण उससे शादी नहीं कर पाएगा.
कर्नाटक के कालबुरागी में दो प्रेमियों की शादी के बीच जाति इतना बड़ा मुद्दा बन गया कि युवती ने थक-हारकर सुसाइड कर लिया. कालबुरागी के यालालिंग कॉलोनी एक युवती किराए के मकान में रहती थी. युवती ने यूपीएसी की तैयारी करने के लिए दिल्ली का रुख किया था. पुष्पा को दिल्ली के एक युवक से प्यार हो गया. युवक दिल्ली के गांधीनगर में रहता था.
करीब चार तक एक दूसरे के साथ प्यार की कस्में और वादे बनाने के बाद जब शादी की बारी आई दो युवक ने अपने घर में युवती के बारे में बताया. दोनों की जाति अलग होने के कारण युवक के घरवालों ने शादी करने से मना कर दिया. प्यार में दूरी को बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण युवती ने सुसाइड कर लिया और अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक ने कहा नहीं कर पाएगा शादी
प्रेमिका पुष्पा ने जब प्रेमी किरण से पूछा कि उन दोनों की शादी कब होगी? तब किरण ने घर की सारी बात बता दी. किरण ने कहा कि दोनों की जाति अलग होने के कारण किरण के घरवालों ने शादी करने से मना कर दिया है, इसलिए किरण उससे शादी नहीं कर पाएगा.
ये भी पढ़ें
पुष्पा ने किरण से किसी भी तरह अपने घरवालों को मनाने के बारे में फोर्स किया, लेकिन घरवालों के मना करने के कारण वह शादी नहीं कर पाएगा. पुष्पा इस बात से आहत थी. वह किरण से दूर होने के कारण काफी परेशान रहा करती थी, इसलिए एक दिन उसने खुद की जान लेने का फैसला लिया.
पुष्पा किराए के मकान में अकेले रहा करती थी. अकेले रहने पर पुष्पा को सुसाइड करने के लिए पर्याप्त समय भी मिल गया और पुष्पा ने अपनी जान ले ली. पुष्पा की मौत की जानकारी मिलने के बाद से घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि जो बेटी देश की सबसे कठिनत परीक्षाओं में से एक की तैयारी कर रही थी, उसने ही अपनी जान ले ली.