Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE Updates: चुरू में पोलिंग एजेंट पर हमला, सुबह 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग

Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE Updates: चुरू में पोलिंग एजेंट पर हमला, सुबह 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग

Rajasthan Assembly elections 2023 Live Updates: राजस्थान में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है. प्रदेश के पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. राजस्थान में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी, इस बात का पता 3 दिसंबर को चलेगा, लेकिन मुकाबला टक्कर का है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 Nov 2023 11:38 AM (IST)

    सुबह 11 बजे तक कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग?

    • अजमेर 26.15 %
    • बाडमेर 22.11 %
    • भरतपुर 27.00 %
    • बीकानेर 24.52%
    • चूरू 25.09%
    • दौसा 22.73 %
    • जयपुर 25.19 %
    • जैसलमेर 25.24 %
    • जालोर 23.24 %
    • कोटा 26.97 %
  • 25 Nov 2023 11:33 AM (IST)

    सुबह 11 बजे तक 24.74 फीसदी वोटिंग

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह 11 बजे तक राज्य में 24.74 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.

  • 25 Nov 2023 11:00 AM (IST)

    चुरू में मतदान केंद्र पर झड़प

    चुरू में आज मतदान शुरू होने के बाद एक मतदान केंद्र पर झड़प हो गई. पोलिंग एजेंट का आरोप है कि वहां 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें मामूली चोटें आईं.

  • 25 Nov 2023 10:55 AM (IST)

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला वोट

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में डाला वोट.

  • 25 Nov 2023 10:42 AM (IST)

    वोटिंग के बीच सुमेरपुर में इलेक्शन एजेंट की मौत

    राजस्थान के पाली जिले में एक राजनीतिक दल के एजेंट की शनिवार को मौत हो गई.अधिकारियों ने बताया कि एजेंट शांति लाल की संभवत: हृदय गति रुकने के कारण मौत हुई. एक अधिकारी ने बताया कि सुमेरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर राजनीतिक दल के एजेंट शांति लाल मतदान केंद्र पर ही गिर गये. अधिकारी ने बताया कि शांति लाल को पहले नजदीकी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • 25 Nov 2023 10:34 AM (IST)

    राजस्थान में अंडर करंट भाजपा के पक्ष में- वसुंधरा राजे

    राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी और तीन दिसंबर को मतगणना के बाद कमल खिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अंडर करंट संबंधी बयान पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, मैं उनसे सहमत हूं. वास्तव में अंडर करंट है लेकिन भाजपा के पक्ष में है.

  • 25 Nov 2023 10:31 AM (IST)

    बिजली संकट की वजह वोटिंग धीमी- किरोड़ी लाल मीणा

    माधोपुर से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में लोग खुशी-खुशी मतदान कर रहे हैं. हालांकि मतदान धीमा है. बिजली की व्यवस्था की वजह से कई जगहों पर मतदान ठीक से नहीं हो रहा है, इसलिए मैंने जिला निर्वाचन अधिकारी से बिजली की उचित व्यवस्था करने और मतदान की गति बढ़ाने का अनुरोध किया है.

  • 25 Nov 2023 09:40 AM (IST)

    सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी वोटिंग

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह 9 बजे तक राज्य में 9.77 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.

  • 25 Nov 2023 09:20 AM (IST)

    कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं मतदाता- बीजेपी

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. बीजेपी नेता और विपक्ष के उपनेता सतीश पूनिया ने झोटवाड़ा में कहा कि राजस्थान के मतदाता कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. जनता मुद्दों के बारे में अधिक जागरूक है. कानून-व्यवस्था, तुष्टीकरण की राजनीति, किसान ऋण- यह राज्य में कांग्रेस पार्टी की हार का कारण बन सकता है."

  • 25 Nov 2023 08:49 AM (IST)

    एक व्यक्ति चुनाव नहीं जिता सकता- पायलट

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने वोट डालने के बाद कहा कि हमने काम किया है, जनता हमें पसंद करेगी. भाजपा बताए क्या काम किया है? महंगाई, बेरोजगारी, तमाम समस्याएं हैं और जनता इनका मूल्यांकन कर रही है. हम लोग बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा किएक व्यक्ति चुनाव नहीं जिता सकता.

  • 25 Nov 2023 08:20 AM (IST)

    अब कांग्रेस कभी नहीं लौटेगी- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

    बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, "राजस्थान में भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए, बढ़ते अपराधों से मुक्ति और तृष्टिकरण से मुक्ति के लिए हमने यहां पर बीजेपी के पक्ष में ऐसा मतदान किया है कि भविष्य में यहां पर कांग्रेस की सरकार कभी भी नहीं आएगी, क्योंकि राजस्थान की जनता ने जो 5 सालों में झेला वैसा कभी नहीं हुआ है, इसलिए राजस्थान में बीजेपी के पक्ष में मतदान हो रहा है और बीजेपी को 150 से अधिक सीट मिलनी वाली है."

  • 25 Nov 2023 08:00 AM (IST)

    बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है- मेघवाल

    बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमदेसर में वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "मैंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है...बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है."

  • 25 Nov 2023 07:55 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने डाला वोट

    केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के बायतु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • 25 Nov 2023 07:47 AM (IST)

    आपका एक बहुमूल्य वोट खुशहाली की गारंटी- खरगे

    राजस्थान में चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा है, ''राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है. महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें. ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए.युवा साथियों और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से अपील है कि मतदान ज़रूर करें.''

  • 25 Nov 2023 07:13 AM (IST)

    अधिक से अधिक संख्या में करें मताधिकार का प्रयोग- पीएम मोदी

    राजस्थान में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.''

  • 25 Nov 2023 07:02 AM (IST)

    राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग शुरू

    राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनाव में 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. 199 सीटों पर मतदान इसलिए हो रहा है, क्योंकि बीते दिनों श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया था.

  • 25 Nov 2023 06:20 AM (IST)

    अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगी वोटिंग

    राजस्थान में अब से कुछ ही देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग के द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. आज 1862 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.

  • 25 Nov 2023 04:34 AM (IST)

    राजस्थान में राज और रिवाज बदलने की लड़ाई

    राजस्थान विधानसभा चुनाव को राज और रिवाज बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. बीते कुछ दशकों में राज्य में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाती है. एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा. सत्ताधारी कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार यह 'रिवाज' बदलेगा और दोबारा उसकी सरकार बनेगी. वहीं, भाजपा को इस रिवाज से बड़ी उम्मीद है.

  • 25 Nov 2023 02:50 AM (IST)

    मतदान केंद्रों पर 26 हजार से अधिक वेबकास्टिंग

    राजस्थान विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कुल 1,71,000 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर 26,000 से अधिक वेबकास्टिंग हो रही है. एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स, क्विक रेस्पॉन्स टीम, स्ट्राइकिंग टीमें सभी मौजूद रहेंगी.

  • 25 Nov 2023 01:11 AM (IST)

    36101 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे मतदाता

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 36,101 हैं. शहरी इलाकों में कुल 10,501 जबकि ग्रामीण इलाकों में 41,006 वोटिंग सेंटर हैं. मतदान के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट एवं रिजर्व सहित 67,580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग होगा.

  • 25 Nov 2023 12:34 AM (IST)

    शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए राज्य में कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 69,114 पुलिस कर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों के साथ-साथ सीएपीएफ की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.

  • 25 Nov 2023 12:18 AM (IST)

    इन हस्तियां की किस्मत दांव पर

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जबरदस्त रैलियां की हैं.

  • 25 Nov 2023 12:09 AM (IST)

    Rajasthan Elections 2023: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 1862 उम्मीदवार हैं और मतदाता 5,25,38,105 है.

Rajasthan Assembly elections 2023 Live Updates: राजस्थान की 199 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जबरदस्त रैलियां की हैं. राजस्थान में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी, इस बात का पता को तीन दिसंबर को ही चलेगा लेकिन मुकाबला टक्कर का है.

बता दें कि राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीट है. इनमें से 199 सीटों पर मतदान इसलिए हो रहा है क्योंकि बीते दिनों श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया था. राजस्थान में कुल 5,25,38,105 मतदाता हैं, जो 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए...

Published On - Nov 25,2023 12:08 AM