आज की ताजा खबर LIVE: नोएडा में कार में जलकर 2 लोगों की दर्दनाक मौत

आज की ताजा खबर LIVE: नोएडा में कार में जलकर 2 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 से होगी और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का तीन दिन का दौरा शुरू होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे कोल्हापुर में, दोपहर 1 […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 Nov 2023 09:42 AM (IST)

    राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी हुई वोटिंग

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि सुबह 9 बजे तक राज्य में 9.77 फीसदी वोटिंग हुई है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.

  • 25 Nov 2023 09:01 AM (IST)

    नोएडा में कार में जलकर 2 लोगों की दर्दनाक मौत

    नोएडा के थाना सेक्टर-113 में आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में एक कार में आग लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आग की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझाया. कार से दोनों शवों को निकाला गया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. अभी शवों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना सुबह 6 बजे के आस पास की है.

  • 25 Nov 2023 07:47 AM (IST)

    आपका एक बहुमूल्य वोट खुशहाली की गारंटी- खरगे

    राजस्थान में चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा है, ''राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है. महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें. ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए.युवा साथियों और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से अपील है कि मतदान ज़रूर करें.''

  • 25 Nov 2023 07:35 AM (IST)

    तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तूफान की चेतावनी जारी

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तूफान की चेतावनी जारी की है.

  • 25 Nov 2023 07:13 AM (IST)

    अधिक से अधिक संख्या में करें मताधिकार का प्रयोग- पीएम मोदी

    राजस्थान में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.''

  • 25 Nov 2023 06:35 AM (IST)

    तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर, चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी

    तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण चेन्नई के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है.

  • 25 Nov 2023 05:58 AM (IST)

    इजराइली बंधकों की रिहाई पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 13 इजराइली बंधकों की रिहाई को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह कड़ी मेहनत का नतीजा है. हम बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह तो अभी शुरुआत है. हम उम्मीद करते हैं कि कल और आने वाले दिनों में सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा. बाइडेन ने कहा कि हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक ये बंधक हमास के कब्जों से रिहा नहीं हो जाते.

  • 25 Nov 2023 05:28 AM (IST)

    बृजभूषण सिंह के खिलाफ क्लोजर रिपोर्ट आज आएगा फैसला

    दिल्ली की एक अदालत आज नाबालिग यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला सुनाएगी.

  • 25 Nov 2023 04:05 AM (IST)

    PM मोदी पर टिप्पणी, राहुल गांधी आज देंगे चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देना है. चुनाव आयोग ने इस मामले में उनसे 25 नवंबर तक जवाब मांगा था.

  • 25 Nov 2023 02:16 AM (IST)

    भोपाल गैस त्रासदी कांड पर आज सुनवाई

    भोपाल गैस त्रासदी मामले में 36 साल बाद पहली बार किसी विदेश कंपनी का प्रतिनिधि पिछले महीने भोपाल कोर्ट पहुंचा था. दरअसल, गैस पड़ितों ने विदेशी कंपनी डाउ के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस पर सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने उस दिन अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं, आज इस पर सुनवाई होगी. बता दें कि 1984 में यह हादसा हुआ था. 1987 में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

  • 25 Nov 2023 01:07 AM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज तेलंगाना का दौरा

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज तेलंगाना का दौरा करेंगे जहां वो तीन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी रैलियों को संबोधित करेंगे.

  • 25 Nov 2023 12:23 AM (IST)

    PM मोदी आज से कर्नाटक-तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर जाएंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जाएंगे. पीएम मोदी तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन करेंगे. इसके अलावा वो तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे.

  • 25 Nov 2023 12:01 AM (IST)

    राजस्थान में सुबह 7 बजे से डाले जाएंगे वोट

    राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज राज्य की 200 में से 199 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 से होगी और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का तीन दिन का दौरा शुरू होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे कोल्हापुर में, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक पाटनचेरू में सर्वजन विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे शाह खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना का दौरा करेंगे जहां वो तीन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रियंका गांधी के तेलंगाना दौरे का आज दूसरा दिन है. नाबालिग यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला आ सकता है. भोपाल गैस कांड के 36 साल बाद किसी विदेशी कंपनी का प्रतिनिधि सुनवाई में शामिल हुआ है. इस मामले को लेकर आज सुनवाई होनी है. हमास की ओर से बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है. पाकिस्तान में इमरान खान की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Nov 25,2023 12:00 AM