Rajasthan Assembly elections 2023 LIVE Updates: राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील
Rajasthan Assembly elections 2023 Live Updates: राजस्थान में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है. प्रदेश के पांच करोड़ से ज्यादा मतदाता 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. राजस्थान में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी, इस बात का पता 3 दिसंबर को चलेगा, लेकिन मुकाबला टक्कर का है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है- मेघवाल
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के किसमदेसर में वोट डालने से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “मैंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है…बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है.”
-
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बाड़मेर के बायतु में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Rajasthan Elections | Union Minister Kailash Choudhary casts his vote at a polling booth in Baytu, Barmer. pic.twitter.com/GBfpruqafL
— ANI (@ANI) November 25, 2023
-
आपका एक बहुमूल्य वोट खुशहाली की गारंटी- खरगे
राजस्थान में चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा है, ''राजस्थान की जागरुक जनता को मालूम है कि उनका एक बहुमूल्य वोट उनकी ख़ुशहाली की गारंटी है. महान वीरों की धरा व सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें. ये सोचें कि आपके सुधरते जीवन में कोई रुकावट न आए.युवा साथियों और पहली बार वोट डालने वाले नागरिकों से अपील है कि मतदान ज़रूर करें.''
-
अधिक से अधिक संख्या में करें मताधिकार का प्रयोग- पीएम मोदी
राजस्थान में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.''
-
राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग शुरू
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनाव में 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. 199 सीटों पर मतदान इसलिए हो रहा है, क्योंकि बीते दिनों श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया था.
-
अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगी वोटिंग
राजस्थान में अब से कुछ ही देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग के द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. आज 1862 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.
-
राजस्थान में राज और रिवाज बदलने की लड़ाई
राजस्थान विधानसभा चुनाव को राज और रिवाज बदलने की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. बीते कुछ दशकों में राज्य में हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाती है. एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा. सत्ताधारी कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि इस बार यह 'रिवाज' बदलेगा और दोबारा उसकी सरकार बनेगी. वहीं, भाजपा को इस रिवाज से बड़ी उम्मीद है.
-
मतदान केंद्रों पर 26 हजार से अधिक वेबकास्टिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कुल 1,71,000 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं. मतदान केंद्रों पर 26,000 से अधिक वेबकास्टिंग हो रही है. एरिया मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स, क्विक रेस्पॉन्स टीम, स्ट्राइकिंग टीमें सभी मौजूद रहेंगी.
#WATCH | On security arrangements for #RajasthanAssemblyElections, Chief Electoral Officer Praveen Gupta says, "...Total 1,71,000 Police officers have been deployed, more than 26,000 webcasting happening in polling stations...area magistrates, police parties, quick response pic.twitter.com/MPOf9UaPMs
— ANI (@ANI) November 24, 2023
-
36101 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे मतदाता
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 36,101 हैं. शहरी इलाकों में कुल 10,501 जबकि ग्रामीण इलाकों में 41,006 वोटिंग सेंटर हैं. मतदान के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट एवं रिजर्व सहित 67,580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग होगा.
-
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए राज्य में कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 69,114 पुलिस कर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों के साथ-साथ सीएपीएफ की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.
-
इन हस्तियां की किस्मत दांव पर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जबरदस्त रैलियां की हैं.
-
Rajasthan Elections 2023: सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. राज्य विधानसभा चुनाव में कुल 1862 उम्मीदवार हैं और मतदाता 5,25,38,105 है.
Rajasthan Assembly elections 2023 Live Updates: राजस्थान की 199 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जबरदस्त रैलियां की हैं. राजस्थान में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा या कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी, इस बात का पता को तीन दिसंबर को ही चलेगा लेकिन मुकाबला टक्कर का है.
बता दें कि राजस्थान की कुल 200 विधानसभा सीट है. इनमें से 199 सीटों पर मतदान इसलिए हो रहा है क्योंकि बीते दिनों श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर का निधन हो गया था. राजस्थान में कुल 5,25,38,105 मतदाता हैं, जो 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए...
Published On - Nov 25,2023 12:08 AM