Rajsamand: सट्टे में दिवालिया हुआ भाई, पैसों के लिए बहन के घर डाला डाका… चुराए लाखों के गहने

Rajsamand: सट्टे में दिवालिया हुआ भाई, पैसों के लिए बहन के घर डाला डाका… चुराए लाखों के गहने

राजस्थान के राजसमंद जिले में एक भाई ने अपनी ही बहन के घर डाका डाल दिया. दरअसल, आरोपी भाई सट्टे में दिवालिया हो गया था. पैसों की तंगी के चलते उसने बहन के घर चोरी करने की योजना बनाई. भाई ने चुपके से बहन की अलमारी खोली और उसमें रखे लाखों के गहने ले उड़ा.

राजस्थान में एक चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भाई जब सट्टे में पैसे हार-हार कर दिवालिया हो गया तो उसने अपनी बहन के घर में ही डाका डाल दिया. बहन के घर में रखी बहन की ही ज्वेलरी चोरी कर ले गया. जब महीने भर बाद बहन ने अलमारी खोल कर देखा तो गहने गायब दिखे. इस पर बहन ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. अब जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए, क्योंकि गहने चुराने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका भाई ही था.

बता दें कि यह घटना राजस्थान के राजसमंद जिले की है. जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के रठुंजना गांव की गंगाबाई ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि वह उसकी बेटी के घर गई हुई थी और उसकी बेटी के गहने उसके घर पर अलमारी में ही रखे हुए थे. एक महीने बाद जब अलमारी खोल कर देखा तो सारे गहने गायब मिले. जिस पर उसने देलवाड़ा थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई.

बहन ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

देलवाड़ा थाना अधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में टीमों का गठन किया और विभिन्न सीसीटीवी और अन्य तंत्रों से पहले तो जानकारी जुटाई. जब परिवार के लोगों से पूछताछ की तो शिकायत करने वाली पीड़िता के भाई कल्पेश पर पुलिस को शक हुआ. जब पुलिस ने आरोपी कल्पेश के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि वह सट्टे मे पैसे हार-हार कर दिवालिया हो चुका है.

सट्टे में दिवालिया हो गया था आरोपी भाई

कल्पेश से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया. आरोपी कल्पेश ने पुलिस को बताया कि वह सट्टे में दिवालिया हो गया था और उसे काफी पैसों की जरूरत थी. इसी लिए उसने अपनी बहन के घर से ही डाका डालने की योजना बनाई. मौका देखकर घर के अंदर रखी अलमारी से सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कल्पेश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी के गहने भी बरामद किए हैं. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.