‘अंधभक्त पहले…’ प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले तेज प्रताप यादव का वार

‘अंधभक्त पहले…’ प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले तेज प्रताप यादव का वार

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अंधभक्तों को राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालना चाहिए. तेज प्रताप यादव ने देश को सद्भाव के रास्ते पर ले जाने की अपील की है.

आज राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इससे पहले नेताओं और लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि ‘राम सबके मन में हें और अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते’.

तेज प्रताप ने कहा है कि सबसे पहले महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार बंद होना चाहिए और ग़रीबी और भूख जैसे रावण को कैसे ख़त्म करेें, इस पर विचार होना चाहिए. बिहार सरकार में मंत्री और अक्सर अपने अतरंगी बयानों से चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप ने किसी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया पर कहा कि राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए.