Ranchi: ‘दादी का ख्याल रखना’, सुसाइड नोट लिखा और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लगा दी छलांग
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपरी माले से शनिवार की देर रात एक छात्र ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई. वह रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बीकॉम का छात्र था. छात्र ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था लेकिन उसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण नहीं लिखा.
झारखंड की राजधानी रांची में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मामला राजधानी के सर्कुलर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का है. यहां हर दिन रांची के साथ-साथ राज्य के दूसरे जिलों के छात्र भी कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं. उसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से मौत वाली छलांग लगाकर बीकॉम के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था.
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपरी माले से शनिवार की देर रात छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई. वह रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में बीकॉम का छात्र था. इधर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से कूद कर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लालपुर पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें, मृतक छात्र ने अपनी आत्महत्या के कारण के बारे में बताया है.
सुसाइड नोट में नहीं लिखी वजह
शनिवार की देर शाम अंकित नाम के एक छात्र ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तल से छलांग लगा दी. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक रांची के पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के रवि स्टील का रहने वाला था और वह फिलहाल रांची के ही एक मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लालपुर थाने की पुलिस ने मृतक कि जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने लिखा था कि वह लंबे समय से किसी वजह से परेशान था. इस कारण उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि छात्र किस कारण से परेशान था इसका जिक्र उसने नहीं किया, लेकिन अपने परिवार के बाकी सदस्यों को ठीक से रहने और वृद्ध दादी का ख्याल रखने का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया गया है. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उधर छात्र की मौत से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार को समझ ही नहीं आ रहा कि उनके बेटे को आखिर ऐसा भी क्या तनाव था कि उसने इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया. छात्र के सुसाइड नोट में भी उसकी आत्महत्या की वजह नहीं लिखी है. फिलहाल पुलिस उसके दोस्तों और जानने वालों से सम्पर्क कर रही है ताकी छात्र के आत्महत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके.