गैंगरेप के बाद हत्या? नर्सिंग होम में मिली मेडिकल स्टाफ की लाश, नीला पड़ चुका था शरीर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक निजी नर्सिंग होम में अप्रेंटिस कर रही दलित युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवती के परिजनों को फोन आया कि अस्पताल में ज्यादा काम है इसलिए युवती आज घर नहीं आ सकेगी. फिर अगले दिन कहा गया कि उसकी तबियत खराब है. जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि युवती का शरीर पूरी तरह से नीला पड़ गया था.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवती की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया. यहां के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में अप्रेंटिस कर रही दलित युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवती के परिजनों और हिंदू संगठन के अलावा भीम आर्मी और बसपा के लोगों ने युवती के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या का अंदेशा जताया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना कोतवाली बेहट इलाके के ताजपुरा में स्थित शिफा जच्चा बच्चा केंद्र की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात इलाके के मुल्लापुर कदीम के रहने वाले मांगेराम की बेटी जच्चा-बच्चा केंद्र में नर्सिंग कोर्स करने के बाद अप्रेंटिस कर रही थी. दो दिन पहले युवती के परिजनों को बताया गया की आज अस्पताल में ज्यादा काम है इसलिए वह आज घर नहीं आ सकेगी.
नीला पड़ गया था युवती का शरीर
इससे पहले भी अस्पताल में युवती को काम की वजह से कई बार रुकना पड़ा था. तो परिवार वालों को कोई शक नहीं हुआ. फिर शनिवार को अस्पताल से युवती के परिजनों को फोन आया की उसकी तबियत खराब है, आप लोग तुरंत अस्पताल आ जाइए. ये खबर मिलने के बाद परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उसका पूरा शरीर नीला पड़ चुका था. अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने युवती को अस्पताल से ले जाने को बोला तो परिजन तुरंत ही उसे दूसरे अस्पताल लेकर आए.
संगठनों ने लगाया गैंगरेप का आरोप
लेकिन यहां डॉक्टरों ने बताया की उसकी मौत तो काफी देर पहले ही हो चुकी है. डॉक्टर्स की बात सुनकर परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई. दलित युवती की मौत की खबर मिलने के बाद रविवार को सुबह हिंदू संगठनों के अलावा भीम आर्मी और बसपा के नेता अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया. सभी ने अंदेशा जताया की युवती के साथ पहले गैंगरेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
मृतिका की बहन ने की शिकायत
पुलिस ने परिजनों के साथ-साथ हिंदू संगठनों भीम आर्मी और बसपा के नेताओं को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ से भी पूछताछ का रही है. इसी बीच, युवती की बहन की तरफ से तहरीर दी गई है जिसमें अस्पताल के संचालक डॉक्टर जुबैद और उनकी पत्नी जुनेबा और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.