रोजगार मेला: 51 हजार लोगों को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 28 अक्टूबर को 51,000 लोगों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटेेंगे. इस रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 37 जगहों पर किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है.
Rozgar Mela: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने 51000 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51000 लोगों से जुड़े थे और सब को भर्ती के लिए नियुक्ती पत्र दिया है. सरकारी नौकरी के ये नियुक्ती पत्र शनिवार 28 अक्टूबर, 2023 यानी कि आज रोजगार मेला के तहत दिया गया. पीएम मोदी ने इस मौके पर नियुक्ती पाने वाले युवाओं को संबोधित भी किया. ये रोजगार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा – “विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित ‘रोजगार मेला’ हमारे युवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सबूत है. हमारी सरकार युवा के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है. हम न केवल रोजगार प्रदान कर रहे हैं बल्कि पूरे प्रक्रिया को पारदर्शी बना रहे हैं. इससे लोगों के भर्ती प्रक्रिया में विश्वास बढ़ गया है. हमने न केवल भर्ती प्रक्रिया को संरेखित किया है बल्कि कुछ परीक्षाओं को पुनर्गठित भी किया है. कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती में काल समय को आधा कम कर दिया गया है… एसएससी की परीक्षाएं अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी ली जाती हैं. इससे उनको भी अवसर मिला है, जिन्होंने भाषा की कठिनाई का सामना किया था…”
#WATCH | Delhi: PM Modi says, “… ‘Rozgar Mela’ organised in various states and Union Territories of the country is the proof of our commitment to the youth. Our government is working in mission mode keeping the future of the youth in mind. We are not only giving employment but pic.twitter.com/FWX9jqATS1
— ANI (@ANI) October 28, 2023
गौर हो कि पीएमओ की ओर से पहले ही इस सिलसिले में जानकारी दे दी गई थी कि पीएम मोदी शनिवार 28 अक्टूबर, 2023 को 51,000 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे. पीएम मोदी युवाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे और उन्होंने सबको अपॉइंटमेंट लैटर दिया है. आपको बता दें कि महीने भर पहले यानी 26 सितंबर को भी पीएम मोदी की ओर से इतने ही नियुक्ती पत्र बांटे गए थे.
युवाओं को रोजगार
केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया था, जिसमें युवाओं या फिर नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्त पत्र दिए गए. नियुक्ति पत्र देने के लिए पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से सबके साथ जुड़े थे. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नवनियुक्त लोगों से देश में रोजगार की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा भी की. केंद्र सरकार के इस रोजगार मेले के तहत अब तक लाखों के करीब युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है.
6 लाख लोगों को रोजगार
बता दें कि 28 अगस्त तक 8 रोजगार मेला के तहत कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. वहीं, 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए जा चुके हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेले की शुरूआत की थी. रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है.
प्रशिक्षित करने का मौका
नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां कहीं भी किसी भी डिवाइस सीखने के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं.