प्रियंका चाहर चौधरी की हार पर खुद सलमान खान रह गए दंग, अंकित गुप्ता भी हुए इमोशनल

प्रियंका चाहर चौधरी की हार पर खुद सलमान खान रह गए दंग, अंकित गुप्ता भी हुए इमोशनल

Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 को उनका विजेता मिल गया है. एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. एमसी स्टैन को विनर के रूप में देखकर जहां उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं.

Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 को उनका विजेता मिल गया है. एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. एमसी स्टैन को विनर के रूप में देखकर जहां उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं. वहीं काफी यूजर्स ऐसे हैं जो उन्हें डिजर्विंग नहीं समझते. हालांकि एमसी की जीत से ज्यागा चर्चे प्रियंका चाहर चौधरी की हार के हैं. प्रियंका की हार ने सभी को दंग कर दिया. फैंस के साथ-साथ सलमान खान भी हैरान रह गए.

पूरे सीजन के दौरान प्रियंका इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट रहीं जो अकेले तो खेली ही खेली, बल्कि सभी के खिलाफ अपनी बुलंद आवाज को उठाती हुई नजर आईं. हर दिन ट्विटर पर प्रियंका ट्रेडिंग में बनी रही. अब भी भले ही विनर एमसी स्टैन हो, लेकिन ट्विटर पर प्रियंका ही ट्रेंड कर रही हैं. सलमान खान ने जब टॉप 2 के नाम अनाउंस किए तो, प्रियंका को घर छोड़कर बाहर पड़ा. लेकिन इस दौरान भी वह मुस्कुराती हुई घर से बाहर आईं.