MP का हेल्थ सिस्टम! पहले नसबंदी की, फिर 16 महिलाओं को एक ही एंबुलेंस में ठूसा; बेहोश हालत में मिलीं

MP का हेल्थ सिस्टम! पहले नसबंदी की, फिर 16 महिलाओं को एक ही एंबुलेंस में ठूसा; बेहोश हालत में मिलीं

सतना जिले से कोठी अस्पताल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक आशा वर्कर 16 महिलाओं को नसबंदी के बाद एक ही एंबुलेंस में ठूंस- ठूंस कर भरती हुई नजर आ रही है.

मध्य प्रदेश के सतना के कोठी अस्पताल में लगे महिला नसबंदी कैंप से खुलेआम मानवता को तार-तार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. एलटीटी ऑपरेशन के बाद दर्द से कराहती 16 महिलाओं को एक ही एंबुलेंस में ठूंस-ठूंसकर ले जाया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं. कुछ लोग अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कुछ लोग नसबंदी कराने वाली महिला को पैसो के लालच में जान जोखिम में डालने की बात कह रहे हैं.

कोठी अस्पताल में गुरुवार को एलटीटी कैंप लगाया गया था, जिसमें 32 महिलाओं की नसबंदी की गई थी. ऑपरेशन के बाद महिलाओं को अर्ध बेहोशी की हालत में छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन रात में गांव जाने के लिए गाड़ी की कोई व्यवस्था नहीं थी. एलटीटी ऑपरेशन की एवज में महिलाओं को 2 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसमें परिवहन की व्यवस्था नहीं होती है. नतीजतन आशा कार्यकर्ता ने एक 108 एंबुलेंस चालक से मिलीभगत कर ऑपरेशन के दर्द से कराहती अर्ध बेहोशी की हालत में महिलाओं बच्चों और उनके परिजनों एक एंबुलेंस में भूसे की तरह ठूंस- ठूंस कर भर दिया.

वायरल हुई वीडियो

इस दौरान एक व्यक्ति ने पूरी घटना का घटना का वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बनाते समय व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसने पूरी घटना का वीडियो बनाना नहीं छोड़ा था. छोटे से लालच के लिए जिंदगी से खिलवाड़ करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह सब कुछ खुलेआम कोठी अस्पताल परिसर में होता रहा और जिम्मेदार लोग बेपरवाह बने रहे.

कार्रवाई करने की कही बात

वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद कोठी अस्पताल प्रशासन ने जांच रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंप दी है. अधिकारियों ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

(रिपोर्ट- मोहम्मद फारूक/सतना)