VIDEO: शार्दुल ठाकुर की शादी की रस्में शुरू, हल्दी का चढ़ा रंग, दुल्हन संग लगाए ठुमके

VIDEO: शार्दुल ठाकुर की शादी की रस्में शुरू, हल्दी का चढ़ा रंग, दुल्हन संग लगाए ठुमके

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को शादी करने वाले हैं. शादी से पहले उनकी हल्दी की रस्म की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस समय मैदान से दूर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो टीम का हिस्सा नहीं हैं. शार्दुल अपनी नई पारी की तैयारियों में लगे हुए हैं. 27 फरवरी को शार्दुल ठाकुर अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर से शादी करने वाले हैं. शार्दुल ने साल 2021 में बड़ी ही धूम-धाम से मिताली से सगाई की थी. शादी के लिए दोनों को काफी इंतजार करने पड़ा. लगभग 15 महीने बाद अब जाकर वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

शार्दुल ठाकुर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. उनके करीबी दोस्त भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस शादी की काफी चर्चा हो रही है. एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. शादी में सबसे पहले हल्दी की रस्म हुई जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर ओर नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Womens T20 WC: ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका में कौन चैंपियन? फैसला करेंगे ये पांच

हल्दी में जमकर नाचे शार्दुल

हल्दी सेरेमनी में मिताली पीले रंगे के लहंगे में नजर आई. उन्होंने फूलों की ज्वैलरी पहनी हुई थी. वहीं शार्दुल ने इस रस्म के लिए सफेद रंग को चुना. वो सफेद कुर्ते-पजामे में नजर आए. जल्द दुल्हा बनने जा रहे शार्दुल अपनी हल्दी सेरेमनी में जम कर नाचे. वो ढोल से लेकर डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. शार्दुल और मिताली एक दूसरे पर फूल फेंकते दिखाई दिए. फैंस को कपल का प्यार बहुत पसंद आया. ये शादी मराठी रीति रिवाज के साथ हो रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Shardul Thakur FC