किस बात से परेशान होकर प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले थे शत्रुघ्न सिन्हा? एक्टर ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि एक समय वे खुद से इतना हताश हो गए थे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी तक कराने का मन बना लिया था. ऐसा उन्होंने क्यों कहा इसकी वजह भी एक्टर ने बताई है.
मुंबई: आज के दौर में बॉलीवुड सिनेमा रियलिस्टिक हो गया है. अब चिकने चेहरे पर लोगों का दिल नहीं फिसलता. वक्त की मांग आज दूसरी है. आज आम जनता एक आम आदमी को हीरो के रूप में देखना चाहती है. एक समय ऐसा था जब राजेश खन्ना, शशि कपूर, धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे खूबसूरत एक्टर्स की दुनिया दीवानी थी. लेकिन उसी दौर में कई सारे ऐसे कलाकार भी थे जिन्होंने अपने चेहरे के दम पर नहीं बल्कि अपनी पर्सनालिटी के दम पर लोगों के दिल में जगह बनाई. लेकिन दमदार पर्सनालिटी होने के बाद भी इन कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसा ही देखने को मिला एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वे खुद से इतना हताश हो गए थे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी तक कराने की सोच ली थी.
अरबाज खान के नए चैट शो द इनविंसिबल्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न ने कहा- ‘मुझे बहुत शर्म आती थी, लगता था कि अपनी कटी-फटी शक्ल लेकर आ राह हूं मैं फिल्मों में, कैसे अपनी जगह बनाऊंगा. क्या करूंगा, कैसे करूंगा. प्लास्टिक सर्जन से भी बात कर ली थी मैंने.’
ये भी पढ़ें- खतरों के खिलाड़ी 13 कब से होगा शुरू, कौन-कौन आएगा नज़र? यहां जानें हर सवाल का जवाब
जब शत्रुघ्न सिन्हा ने ठुकरा दी दीवार
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी शक्ल की वजह से कई सारी बड़ी फिल्मों में ऑफर्स मिले लेकिन उन्हें बाद में रिजेक्ट कर दिया गया. एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा- मेरे पास कई फिल्में थी जो मैं नहीं कर सका. जैसे की दीवार. मुझे अफसोस है कि मैं इस फिल्म में काम नहीं कर सका. दीवार को तो मेरे लिए ही लिखा गया था. वे स्क्रिप्ट लेकर भी मेरे पास आए थे. मेरे पास ये स्क्रिप्ट 6 महीने के लिए थी. लेकिन कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से मैंने फिल्म करने से मना कर दिया. ऐसा ही कुछ शोले के साथ भी देखने को मिला. मैं ये फिल्म भी करने वाला था. जो रोल मेरे दोस्त अमिताभ बच्चन ने किया वो मुझे ऑफर हुआ था. वे चाहते थे कि मैं ये रोल करूं. कुछ चाहते थे कि मैं गब्बर वाला रोल प्ले करूं.
ये भी पढ़ें- छत पर नहाते किम कार्दशियन ने शेयर की बोल्ड फोटोज, फैंस बोले- इसकी क्या जरूरत थी
कई फिल्मों के जरिए किया फैंस को एंटरटेन
शत्रुघ्न सिन्हा की बात करें तो उन्होंने अपने करियर के दौरान कई सारी फिल्मों में काम किया. उन्होंने अभिनय की तालीम पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से ली थी. साल 1969 में फिल्म साजन से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1971 में आई गुलजार की फिल्म मेरे अपने से वे नोटिस में आए. विनोद खन्ना संग उनकी लड़ाई को फैंस ने खूब पसंद किया. इसके बाद शान, काला पत्थर, रास्ते का पत्थर, दोस्त और याराना समेत कई सारी फिल्मों में अपने जबरदस्त रोल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया. आज भी फैंस उनकी दमदार आवाज और डायलॉग्स को कॉपी करने की कोशिश करते हैं.