मनीष जगन अग्रवाल को घर से उठा ले गई लखनऊ पुलिस, सपा ने लगाया आरोप

मनीष जगन अग्रवाल को घर से उठा ले गई लखनऊ पुलिस, सपा ने लगाया आरोप

इस पूरी घटना की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से दी गई. पोस्ट में लखनऊ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे जबरदस्ती बताया गया. फिलहाल पुलिस की ओर से इस गिरफ्तारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार रात लखनऊ पुलिस पर उनकी पार्टी की व्यापार शाखा के अध्यक्ष को जबरन हिरासत में लेने का आरोप लगाया. सपा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह आरोप लगाया. हालांकि लखनऊ पुलिस की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सपा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल जी को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से हिरासत में लिया.

Samajwadi Party

लखनऊ पुलिस की होगी जिम्मेदार

सपा ने लखनऊ के पुलिस आयुक्त और लखनऊ पुलिस को संलग्न पोस्ट में कहा, जगन उच्च ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तथा उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं. यदि मनीष जगन या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी.

पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को हिरासत में लिया था. उस समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे और इस गिरफ्तारी का विरोध किया था.

सपा ने एक्स पर दी जानकारी

इस पूरी घटना की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से दी गई. पोस्ट में लखनऊ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे जबरदस्ती बताया गया. फिलहाल पुलिस की ओर से इस गिरफ्तारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.