बस 48 घंटे… वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिल्ली-UP में लाएगा बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट; जानें इन 10 राज्यों का मौसम

बस 48 घंटे… वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिल्ली-UP में लाएगा बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट; जानें इन 10 राज्यों का मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग का कहना है कि 17 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 17से 20 फरवरी के दौरान बारिश की संभावना है.

देश के अधिकतर राज्यों में फरवरी में मौसम मार्च के महीने की तरह बना हुआ है. दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है. 17 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बन रहा है. मौसम विभाग ने इसके प्रभाव से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर औत्र हिमाचल में बर्फबारी होने की भी उम्मीद जताई गई है. इससे फिर से लोगों को बदलते मौसम का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली-एनसीआर हो या फिर उत्तर प्रदेश, बिहार इन मैदानी राज्यों में गर्मी जैसे हालात बने हुए हैं. आलम यह है कि लोग पंखों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. गर्म कपड़ों को दरकिनार किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर से बदलाव होने जा रहा है. 19 और 20 फरवरी को बारिश की संभावना जताई जा रही है. शनिवार यानी आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और अधिकतम तापमान 27 वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 18 फरवरी तक कुहासा छाया रहेगा.

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

पहाड़ों पर भी मौसम में बदलाव हो रहा है. कभी बारिश-बर्फबारी तो कभी तेज धूप और ठंडी हवाओं को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के लोगों को सामना करना पड़ रहा है. 17 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में 17से 20 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 19 और 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. 18-20 फरवरी के दौरान राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.

जानें इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलीं. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर जैसी स्थिति बनी रही. शनिवार को भी हिमाचल प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

15 से 20 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा अगले 7 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश की संभावना है.

तापमान में गिरावट तो कहीं बढ़ोतरी

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास के इलाकों में कई जगहों पर दिन के तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. महाराष्ट्र, बिहार, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों में कई जगहों पर 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और गुजरात राज्य में कई जगहों पर तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और फिर राजस्थान को छोड़कर बाकी इलाकों में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, जहां अगले 3-4 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.