झारखंड: जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सुनसान जगह मिला शव

झारखंड: जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सुनसान जगह मिला शव

जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या कर दी गई. जमशेदपुर के एनएच-33 के पास के सुनसान जगह पर उनका शव मिला. इस हत्या के मामले की जांच के लिए जमशेदपुर जिले के एसपी ने एक टीम गठित की है.

झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर में करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विनय सिंह की हत्या से हड़कंप मच गया. फिलहाल इस पूरे मामले में जमशेदपुर जिला पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के एनएच-33 के पास के सुनसान जगह पर रविवार देर रात लावारिस हालत में विनय सिंह का शव मिला.

विनय सिंह के सिर में गोली मारी गई. इतना ही नहीं उनके शरीर में भी कई जगह जख्मों के निशान है. उनके हाथ में पुलिस को एक पिस्टल भी मिला है. अब सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनके हाथों में पिस्टल कहां से और कैसे आया. क्या वह किसी गहरी साजिश के शिकार बने. सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए क्या बदमाशों ने ही उनके हाथों में पिस्टल रखा.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

जमशेदपुर जिले की एमजीएम थाना पुलिस ने विनय सिंह के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है. घटनास्थल से पिस्टल के साथ-साथ पुलिस को मोबाइल फोन और गाड़ी भी मिली है. इस हत्या के मामले की जांच के लिए जमशेदपुर जिले के एसपी ने एक टीम गठित की है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

विनय सिंह हत्या के बाद एनएच-33 जाम

इधर विनय सिंह हत्या के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं और आक्रोशित लोगों ने डिमना चौक पर एनएच-33 की सड़क को जामकर जमकर बवाल किया. हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों के पहुंचने और आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम को हटाया गया.

जमीन देखने निकले थे विनय सिंह

बता दें कि मृतक विनय सिंह जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन के रहने वाले थे. रविवार को अपने किसी दोस्त के साथ यह कह कर घर से निकले थे कि वह जमीन देखने जा रहे हैं, लेकिन देर शाम तक वह जब घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उनकी खोज भी शुरू कर दी. इसी बीच उनका शव मिला. आशंका है कि हमालवर पहले से घात लगाकर बैठे थे.

ये भी पढ़ें:- बोकारो में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, मारा गया एक करोड़ का इनामी विवेक दस्ते