फ्लैटों पर LDA दे रहा 2 लाख की छूट, ऑफर सिर्फ 30 जून तक; पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर स्कीम

फ्लैटों पर LDA दे रहा 2 लाख की छूट, ऑफर सिर्फ 30 जून तक; पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर स्कीम

लखनऊ विकास प्राधिकरण समय-समय पर अपने बनाए फ्लैटों की सेल के लिए स्कीम लाता है. अब फिर से एलडीए ने एक स्कीम लॉन्ंच की है, जिसके तहत एलडीए के फ्लैटों पर दो लाख तक की छूट मिल रही है. हालांकि ये ऑफिस सिर्फ 30 जून तक ही है

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपनी चार योजनाओं के खाली फ्लैटों पर 50 हजार रुपए तक छूट बढ़ा दी है. एलडीए बोर्ड की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया गया है. यह विशेष छूट 30 जून तक दी जाएगी. फ्लैटों का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है.

एलडीए की स्थापना के 50 साल होने पर बीते साल अक्टूबर में एलडीए ने तीन महीने के लिए खाली फ्लैटों पर विशेष छूट की योजना लॉन्च की थी. इसे बाद में मार्च तक बढ़ाया गया. इसके बाद भी एलडीए की कई योजनाओं में फ्लैटों की बिक्री कम रही, जिसके बाद एलडीए ने उन योजनाओं के पलैटों पर दी जाने वाले छूट को बढ़ाया है. इसका प्रस्ताव भी एलडीए की बोर्ड बैठक में पास किया गया. बढ़ी हुई छूट का आदेश जारी कर अब इसे लागू कर दिया गया है.

पहले कम थी छूट

पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) 22 से 50 लाख रुपए तक की कीमत वाले प्लैट पर एक लाख रुपए की छूट दे रहा था, लेकिन अब कुछ खास योजनाओं के 45 लाख रुपए कीमत तक के फ्लैट पर छूट को बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए कर दिया गया है. इसी तरह 45 लाख रुपए से अधिक कीमत के प्लैट पर दी जान वाल छूट का डेढ़ लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है.

इन योजनाओं में लागू होगी छूट

कानपुर रोड स्थित श्रवन, मघा, अष्लसा, सनराइज, मगृशिरा व पूर्वा D अपार्टमेंट शारदा नगर योजना स्थित रतन, लोक व आद्रा अपार्टमेंट, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपाना एंक्लेव अपार्टमेंट, जानकीपुरम स्थित स्मृति अपार्टमेंट हैं. जहां पर इस योजना को लागू किया जाएगा.

बता दें कि लखनऊ में एलडीए ने कई हाउसिंग स्कीम लॉन्च की हैं. इसी अप्रैल महीने में मोहान रोड योजना का सीएम योगी ने शुभारंभ किया था. राजधानी लखनऊ में 6,500 करोड़ रुपए की लागत से 785 एकड़ में प्रस्तावित लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए पंजीकरण भी हो रहा है. इस टाउनशिप को पंचकूला की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिसमें 18237 फ्लैट्स और 2485 खाली प्लॉट होंगे. प्लॉट्स 4100 रुपए प्रति वर्ग फीट होगी.