रेप करने के बाद डराता था, मगरमच्छों के बीच फेंकने की देता था धमकी… 6 बच्चियों से रेप करने वाले हेडमास्टर को उम्रकैद
छात्राओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हेड मास्टर रेप कर उन्हें धमकी देता था कि अगर किसी को यह बात बताई तो उन्हें फेल कर देगा. अगर कोई छात्रा विरोध करती तो उसे अपनी कार में बिठाकर ले जाता और डूंगरपुर की गैप सागर झील में पानी के बीच मगरमच्छ के बीच फेंकने की धमकी देता.
टीचर जिनसे आप और हम बहुत कुछ सीखते हैं. एक टीचर बच्चे के पूरे जीवन को बदल सकता है. कई बार टीचरों से दी हुई सीख जीवन के हर मोड़ पर काम आती है, लेकिन इस रिश्ते की मर्यादा को शर्मसार करने वाले एक टीचर को अब कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. राजस्थान में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने 6 बच्चियों के साथ रेप किया था. इस मामले में कोर्ट ने हेड मास्टर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट में टिप्पणी करते हुए कहा कि एक टीचर होकर शिक्षा के पवित्र मंदिर को कलंकित किया है. दरअसल, डूंगरपुर जिले में एक साल पहले सरकारी स्कूल की मासूम बच्चियों से रेप करने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने स्कूल के हेडमास्टर को गिरफ्तार किया था.
अब एक साल बाद आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने आरोपी को कहा कि एक टीचर होकर अपने ही स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और रेप कर शिक्षा के पवित्र मंदिर को कलंकित करने का काम किया है. इसलिए कोर्ट आरोपी हेड मास्टर को आजीवन कारावास की सजा सुनाती है और साथ ही कोर्ट ने हेड मास्टर पर 3.14 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया.
एक साल पहले दर्ज कराया गया केस
31 मई 2023 को डूंगरपुर जिले में स्कूल की मासूम छात्राओं और उनके घरवालों ने केस दर्ज कराया कि स्कूल के हेड मास्टर ने उनके साथ रेप किया है. 6 बच्चियों के घरवालों ने केस दर्ज कराया कि 8 से 12 साल की मासूम छात्राओं को आरोपी हेडमास्टर खेलने के लिए बुलाता था और स्कूल के कमरे में ले जाकर कपड़े उतरवा कर मासूमों के साथ रेप करता था. जिस दिन स्कूल में छुट्टी होती थी उस दिन भी छात्राओं को स्कूल बुलाया करता था.
झील में फेंकने की धमकी
छात्राओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हेड मास्टर रेप कर उन्हें धमकी देता था कि अगर किसी को यह बात बताई तो उन्हें फेल कर देगा. जिस कारण छात्राएं भी चुप रहती थीं. कभी-कभी छात्राओं को चॉकलेट और कुछ पैसे भी दिया करता था. अगर कोई छात्रा विरोध करती तो उसे अपनी कार में बिठाकर ले जाता और डूंगरपुर की गैप सागर झील में पानी के बीच मगरमच्छ के बीच फेंकने की धमकी देता जिसके कारण परिजन को भी बच्चिया जानकारी नहीं देती.
केस दर्ज होने के बाद जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो सामने आया कि आरोपी हेडमास्टर मासूम बच्चियों को उसके घर भी ले जाता था. उनके साथ हैवानियत के फोटो भी उसने मोबाइल में खींचे हुए थे. जब मामला उजागर हुआ तो आरोपी हेड मास्टर ने उन फोटो को डिलीट कर दिया. पुलिस ने जब आरोपी हेड मास्टर से गिरफ्तारी के बाद मोबाइल बरामद किया और मोबाइल की FSL जांच कराई तो फोटो भी रिकवर हो गए. कोर्ट ने इस मामले में अब हेड मास्टर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.