श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए बोनी कपूर, शेयर की पहली और आखिरी फोटो

श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए बोनी कपूर, शेयर की पहली और आखिरी फोटो

Sridevi Death Anniversary: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की आज 5वीं पुण्यतिथि है. बोनी कपूर ने श्रीदेवी को याद करते अपनी पहली मुलाकात की फोटो शेयर की है. वहीं जान्हवी कपूर आज भी हर जगह अपनी मां को ढूंढती हैं.

बॉलीवुड की चांदनी यानि श्रीदेवी की आज पुण्यतिथि है. 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई. श्रीदेवी को याद करते हुए पति बोनी कपूर ने उनकी आखिरी तस्वीर शेयर की है.

जान्हवी ने भी अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जान्हवी ने लिखा है, 'मां मैं आपको आज भी हर जगह खोजती हूं. मैं जब भी कुछ करती हूं, इस उम्मीद के साथ करती हूं कि आपको मुझ पर प्राउड फील होगा. जहां जाती हूं और जो भी करती हूं, मैं हमेशा आपके बारे में ही सोचा करती हूं. मेरा सब कुछ आप से ही शुरू होता है और आपसे ही खत्म होता है'

वहीं बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ अपनी मुलाकात की पहली पिक्चर भी शेयर की है. इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'साल 1984 मेरी पहली फोटो'

श्रीदेवी को देखते ही बोनी कपूर उनके दीवाने हो गए थे. उन्होंने एक तमिल फिल्म में पहली बार श्रीदेवी को देखा था. उसी वक्त बोनी कपूर ने ठान लिया था कि वो अपनी अगली फिल्म में श्रीदेवी को ही लेंगे.