दोस्त की जगह एग्जाम देने पहुंचा ‘मुन्ना भाई’, टीचर्स ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

दोस्त की जगह एग्जाम देने पहुंचा ‘मुन्ना भाई’, टीचर्स ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

गाजीपुर के खरडीहा कॉलेज में ग्रेजुएशन की परीक्षा में दोस्त की जगह परीक्षा देने पहुंचे युवक को टीचर्स ने पकड़ लिया. समाजशास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान पहचान पत्र की जांच में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ. युवक ने स्वीकार किया कि उसका दोस्त पुणे में है, इसलिए वह परीक्षा दे रहा था.

परीक्षार्थी पुणे में कर रहा था नौकरी और दोस्त देने पहुंच गया परीक्षा. जी हां यह मामला गाजीपुर के कॉलेज में चल रहे ग्रेजुएशन के एग्जाम का है. जहां पर दोस्त वरुण चौधरी की जगह परीक्षा देने पहुचे युवक को अध्यापकों ने शक के आधार पर पकड़ा तो पता चला कि वह मुन्ना भाई है. अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया है. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने 112 डायल कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मामला गाजीपुर जिले के भांवरकोल ब्लॉक के खरडीहा कॉलेज का है. जहां पर कॉलेज के साथ ही कई अन्य कॉलेजों के केंद्र भी आए हुए हैं. पिछले काफी दिनों से परीक्षाएं चल रही हैं इसी दौरान शनिवार को समाजशास्त्र थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ होने वाली थी. कॉलेज प्रशासन की तरफ से छात्रों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक परीक्षार्थी अपने दोस्त वरुण चौधरी की जगह परीक्षा देने कॉलेज में पहुंच गया.

परीक्षा भी शुरु हो गई, कॉलेज के अध्यापक जिनकी ड्यूटी चेकिंग के लिए लगी हुई थी उन्हें किसी तरह से पता चला कि उनके कॉलेज में एक परीक्षार्थी अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा है. इसके बाद अध्यापक उस परीक्षार्थी के पास पहुंचे और जब उसका प्रवेश पत्र उठाकर मिलान किया तो प्रवेश पत्र में जो परीक्षार्थी की तस्वीर लगी हुई थी उससे अलग ही परीक्षार्थी का चेहरा देखकर वह हक्का-बक्का रह गए. उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कॉलेज प्राचार्य भानु प्रताप सिंह को दी. छात्र को कॉलेज से बाहर गेट पर लाकर उससे पूछताछ की गई.

पूछताछ में सच आया सामने

पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त वरुण चौधरी की जगह परीक्षा देने आया है. जबकि वह खुद इस कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है. हालांकि जब अध्यापक और प्रिंसिपल ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने प्रवेश पत्र को फाड़ दिया. उसने यह भी बताया कि उसका दोस्त पुणे गया हुआ है. वहां पर उसे चोट लग जाने के कारण प्लास्टर लगा हुआ है जिसके कारण वह परीक्षा देने नहीं आया. उसकी जगह पर वह परीक्षा देने पहुंचा है.

थाना प्रभारी ने किया इनकार

प्राचार्य भानु प्रताप सिंह के द्वारा युवक से काफी देर तक पूछताछ की गई. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी डायल 112 को दे दी. डायल 112 बताई गई लोकेशन खरडीहा कॉलेज पहुंचीं. कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने मुन्ना भाई यानी आरोपी परीक्षार्थी को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष भांवरकोल ने बताया कि इस तरह का कोई मामला उनके थाना पर नहीं आया है ना ही उन्हें इस तरह के किसी मामले की जानकारी है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया की खरडीहा कॉलेज उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.