पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड की दस्तक, दिल्ली NCR में बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

हिमाचल प्रदेश में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, वहीं दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिन के और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
दिल्ली एनसीआर में रविवार को दिनभर हल्के बादल छाए रहने के बाद शाम को कई जगहों पर झमाझम बारिश भी देखने को मिली है. रविवार को राजधानी में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. रविवार को शिमला में इस मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. बारिश का सिलसिला दिल्ली एनसीआर में आज भी जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दिल्ली के राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, नजफगढ़, दिल्ली छावनी और एनसीआर के कुछ हिस्सों में और बारिश देखी जा सकती है. दरअसल दिल्ली में हो रही इस बारिश के पीछे की वजह है राजस्थान और उसके आस-पास के कुछ हिस्सों में एक्टिव हुआ सिस्टम. इस चक्रवात के एक्टिव होने की वजह से ही दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और बादल देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बादल देखने को मिल सकते हैं.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of National Capital. Visuals from Pandara Park. pic.twitter.com/er8EFguLH2
— ANI (@ANI) December 8, 2024
मौसम विभाग ने रविवार शाम को अनुमान जारी किया है, जिसमें बताया है कि अगले 12 घंटों में दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं. रविवार को दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान सुबह 8 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
VIDEO | Himachal Pradesh: Kasauli experiences its first snowfall of the season, with scenic views of the snow-covered landscape.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/dtSifDYH49
— Press Trust of India (@PTI_News) December 8, 2024
एक्यूआई के स्तर में बढ़ोत्तरी
रविवार को दिन में दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी देखी गई. दिल्ली का औसत एक्यूआई रविवार को 302 रहा जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि इसे महीने की शुरुआत में वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था. इससे पहले 30 नवंबर को एक्यूआई का स्तर 346 रिकॉर्ड किया गया था. जो कि मौसम का सबसे खराब था. शहर के 38 एक्यूआई सेंटर्स पर 24 शनिवार को सिर्फ दो केंद्रों पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी रिकॉर्ड किया गया था जबकि रविवार को 38 में से 23 केंद्रों पर वायुप्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ रिकॉर्ड किया गया.
पहाड़ों में बर्फबारी
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि 8 और 9 दिसंबर को पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. रविवार यानी 8 दिसंबर को हिमचाल प्रदेश की राजधानी शिमला, सिरमौर समेत पहाड़ों में कई जगहों पर इस मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का अंदेशा है कि 9 दिसंबर को बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा जिसकी वजह से उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति बनेगी.