सड़क की हालत खराब…ट्रेन से करनी पड़ेगी यात्रा, CM स्टालिन ने गडकरी को लिखा पत्र

सड़क की हालत खराब…ट्रेन से करनी पड़ेगी यात्रा, CM स्टालिन ने गडकरी को लिखा पत्र

तमिलनाडु CM स्टालिन ने गडकरी से कहा कि अगर आप अपने अधिकारियों को हमारे सांसद द्वारा उठाए गए अनुरोध पर गौर करने का निर्देश देंगे तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि चेन्नई से रानीपेट नेशनल हाईवे के बीच सड़क की हालत काफी खराब है. सीएम स्टालिन ने दावा किया कि चेन्नई से रानीपेट (NH-4) सड़क की हालत इतनी खराब है कि उन्हें हाल के दिनों में ट्रेन से कुछ जिलों के दौरे का प्लान बनाना पड़ा था. स्टालिन ने अपने पत्र में चेन्नई से कांचीपुरम, वेल्लोर, रानीपेट, होसुर और कृष्णगिरि के बीच सड़क की खराब स्थिति के बारे में लिखा था.

उन्होंने कहा कि चेन्नई-रानीपेट हाईवे चेन्नई शहर और उसके बंदरगाहों शहरों के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करता है. सीएम ने कहा कि इसको लेकर डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने संसद में सवाल उठाया था लेकिन केंद्रीय मंत्री ने इसको लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया. इस सवाल पर वह सामान्य थे. ऐसे लग रहा है कि वो इस सवाल के प्रति कमिटेड नहीं थे.

संसद में गडकरी का जवाब निराश करने वाला- CM स्टालिन

सीएम स्टालिन ने कहा, ‘मैं चेन्नई से रानीपेट (NH-4) तक मौजूदा सड़क की स्थिति में सुधार करने के लिए संसद के पटल पर दयानिधि मारन द्वारा किए गए अनुरोध को आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं. चेन्नई शहर और उसके बंदरगाहों से कांचीपुरम, वेल्लोर, रानीपेट, होसुर और कृष्णागिरि में औद्योगिक समूहों के लिए यह सड़क महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करता है. मगर सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि मुझे हाल ही में ट्रेन से कुछ जिलों के दौरे का प्लान बनाना पड़ा. सांसद द्वारा किया गया ये अनुरोध बेहद खास था लेकिन आपका जवाब निराश करने वाला था.’

सीएम स्टालिन ने आगे कहा कि सांसद मारन ने संसद में ये भी कहा था कि, ‘मैं राज्य में NHAI परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए हमारी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को भी आपके ध्यान में लाना चाहता हूं. चेन्नई पोर्ट से मदुरवॉयल एलिवेटेड एक्सप्रेसवे परियोजना को रॉयल्टी से छूट देने सहित हर संभव मदद देकर पुनर्जीवित किया गया है.’

CM स्टालिन ने गडकरी से किया ये रिक्वेस्ट

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर आप अपने अधिकारियों को हमारे सांसद द्वारा उठाए गए अनुरोध पर गौर करने का निर्देश देंगे तो मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा. नेशनल हाईवे-4 के श्रीपेरंबुदुर से वालाजापेट, जहां छह-लेन का काम चल रहा है. वहां ठेकेदारों और एनएचएआई के बीच अनुबंध संबंधी मुद्दों के कारण काम रुका हुआ है और इसलिए मौजूदा सड़क की स्थिति बहुत खराब है. दिसंबर 2020 में मद्रास हाई कोर्ट ने इस तरह के खराब रखरखाव के कारण श्रीपेरंबदूर और चेन्नासमुद्रम टोल प्लाजा पर 50 फीसदी टोल शुल्क घटा दिया था.

स्टालिन ने आगे लिखा, ‘मैं अनुरोध करता हूं कि एनएचएआई के अधिकारियों को सिक्स-लेन के कार्यों में तेजी लाने और सड़क को अच्छी स्थिति में बनाए रखने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी किए जाएं. मैं एक बार फिर आपको आश्वासन देता हूं कि आपकी परियोजनाओं के लिए हम सभी आवश्यक सहयोग देना जारी रखेंगे.’