आज की ताजा खबर Live: बीएस कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार, महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस नियुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक 246 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है. एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा. आज त्रिपुरा के चुनावी दंगल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]
आज की ताजा खबर Live: बीएस कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार, महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस नियुक्त

LIVE NEWS & UPDATES
-
बीएस कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार, महाराष्ट्र के नए राज्यपाल रमेश बैस नियुक्त
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके बाद रमेश बैस को राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
-
नोएडा में सिलेंडर फटा, 2 बच्चों की मौत और 4 घायल
नोएडा के सेक्टर आठ के जे जे कॉलोनी की झुग्गी में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें एक नवजात समेत 2 बच्चों की मौत हुई है और चार लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सफदरजंग रेफर किया गया है.
-
हथियारों की प्रदर्शनी एयरो इंडिया का सोमवार से आगाज
एशिया की सबसे बड़ी हथियारों की प्रदर्शनी एयरो इंडिया का सोमवार से आगाज होने जा रहा है. इसका आयोजन बेंगलुरु के येह्लंका वायु सेना स्टेशन पर होगा. यह अब तक का सबसे बड़ा एयर शो होगा. एयरो इंडिया में 15 स्वदेशी हेलीकॉप्टरों के साथ अनूठी आत्मनिर्भर फॉर्मेशन में उड़ान भरेगा. इसमें एलसीए ट्विन सीटर वेरिएंट, हॉक-आई और एचटीटी-40 के अलावा नेक्स्ट जेन सुपरसोनिक फाइटर ट्रेनर के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे. एचएएल ने अगले साल फरवरी में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस मार्क II का पहला विमान भारतीय वायु सेना को देने की उम्मीद जताई है, जिसकी औपचारिक घोषणा एयरो इंडिया में किया जाएगा.
-
तुर्की-सीरिया को लगातार मदद पहुंचा रहा भारत
भारतीय वायुसेना का एक और C-17 विमान कल रात राहत सामग्री और आपातकालीन उपकरण लेकर सीरिया और तुर्की के लिए रवाना हुआ है. दक्षिणी तुर्की और सीरिया में बड़े पैमाने पर भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 28000 हो गई है.
-
आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक 246 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है. एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा.
-
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का बिगुल फूकेंगे नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का बिगुल फूकेंगे. पूजा-पाठ के बाद वह कटवा-कांथी में जनसभा करेंगे. नड्डा यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
-
आज त्रिपुरा में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह
आज त्रिपुरा के चुनावी दंगल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री होगी. अमित शाह यहां कई रैलियों को संबोधित करेंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा का दौरा किया था और रैली को संबोधित भी किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक 246 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है. एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद अब सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा. आज त्रिपुरा के चुनावी दंगल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री होगी. अमित शाह यहां कई रैलियों को संबोधित करेंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव का बिगुल फूकेंगे. पूजा-पाठ के बाद वह कटवा-कांथी में जनसभा करेंगे. नड्डा यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से दिल्ली लौट आए हैं. देश आने पर शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा है. तुर्की में भूकंप के मलबे में एक भारतीय का शव मिला है. विजय कुमार गौड़ उत्तराखंड के कोटद्वार के रहने वाले थे. वहीं, भारत से राहत सामग्री लेकर सातवां विमान रवाना हो गया है. भूकंप से अबतक 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश और विदेश की हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए टीवी9 भारतवर्ष के साथ.
Published On - Feb 12,2023 8:29 AM