नीतीश को 4-5 लोगों ने कर लिया है हाईजैक, किताब में करूंगा पूरा खुलासा- तेजस्वी यादव

नीतीश को 4-5 लोगों ने कर लिया है हाईजैक, किताब में करूंगा पूरा खुलासा- तेजस्वी यादव

पिता पर निजी टिप्पणी को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश जी को 4-5 लोगों ने हाईजैक कर लिया है और जब समय आएगा तो मैं एक किताब लिखूंगा, उसमें सभी चीजों का खुलासा करूंगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच से लालू यादव पर निजी टिप्पणी की थी. कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने लालू राबड़ी पर तंज कसते हुए कहा था कि कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या? नीतीश के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी ने कहा कि निजी टिप्पणी करने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा की उन्हें (नीतीश जी) को 4-5 लोगों ने हाईजैक कर लिया है और जब समय आएगा तो मैं एक किताब लिखूंगा, उसमें सभी चीजों का खुलासा करूंगा. हम सभी नीतीश कुमार का सम्मान करते हैं. ये बात मैंने कल भी कहा था और फिर कह रहा हूं. वो अब निजी टिप्पणी करने लगे हैं लेकिन इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है.

ये हमारी संस्कृति में नहीं…

तेजस्वी ने आगे कहा कि वह हमारे परिवार के लिए जो भी कहते हैं, हम उसे एक आशीर्वाद के रूप में देखते हैं. ये बातें उन्होंने पहली बार नहीं कही हैं, उन्होंने ये बात 2020 के चुनाव में भी कही थी. मैं बस यही प्रार्थना कर सकता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और वो खुशी से रहें. ये हमारी संस्कृति में नहीं है कि हम ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ कहें जो हमारे लिए पितातुल्य है.

कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या?

बता दें कि नीतीश कुमार ने जेडीयू उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरा उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर हमला बोला. नीतीश ने कहा किसी को इतना बच्चा पैदा करना चाहिए? लालू यादव केवल अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहे हैं. खुद पद छोड़ने के बाद अपनी पत्नी को बिहार का सीएम बना दिया.

वहीं, अब उन्होंने अपनी दो बेटियों, दो बेटों और सभी को राजनीति में शामिल कर लिया है. नीतीश ने कहा कि लोग पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि बिहार में कोई काम नहीं होता था. लोग बाहर नहीं निकल सकते थे. बिहार में सड़कें, बिजली और शिक्षा जैसी कोई चीज थी क्या?