Telangana: राज्य की 10वीं सालगिरह, CM के चंद्रशेखर राव ने किया 20 दिन के भव्य आयोजनों का ऐलान

Telangana: राज्य की 10वीं सालगिरह, CM के चंद्रशेखर राव ने किया 20 दिन के भव्य आयोजनों का ऐलान

तेलंगाना राज्य को गठित हुए 10 साल होने जा रहे हैं ऐसे में पिछले 9 सालों से राज्य को संभाल रहे सीएम केसीआर ने भव्य आयोजनों को आयोजित कराने के आदेश दिए हैं.

हैदराबाद. तेलंगाना राज्य की दसवीं वर्षगांठ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि सभी जगहों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सीएम के चंद्रशेखर राव ने यह फैसल लिया है कि राजधानी हैदराबाद से लेकर पूरे राज्य में 2 जून से 21 जून तक भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान राज्य के सबसे प्रसिद्ध प्राचीन इमारतों जिनमें गोलकुंडा किला, भुवनगिरी किला को भव्य रूप से सजाया जाएगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश के कई मंदिरों को भी भव्य रूप से सजाया जाएगा.

सीएम के चंद्रशेखर राव ने मीटिंग में आदेश दिए हैं कि मुख्य सचिव शांति कुमारी के नेतृत्व में एक महोत्सव आयोजन कमेटी गठित की जाएगी. सीएम ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि तेलंगाना की गरिमा को पूरे देश में फैलाया जा सके. सीएम ने यह भी बताया कि आयोजन का पहला दिन अंबेडकर तेलंगाना सचिवालय में शुरू होगा. इसी दौरान राज्य मंत्री अपने जिलों में इ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें:- Telangana: आंबेडकर यूके संगठन और प्रवासी भारतीय संस्था ने CM केसीआर को भेजी शुभकामनाएं

यह सभी फैसले तेलंगाना राज्य की 10 वीं वर्षगांठ को भव्य तरीके से मनाने के लिए सचिवालय में सीएम की अध्यक्षता में मीटिंग की गई. यहां पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. मीटिंग में पार्टी के कई मुख्य नेता शामिल हुए. मीटिंग में सीएम केसीआर ने कहा कि तेलंगाना का गठन कई चुनौतियों और कठिनाइयों के बाद हुआ है. इतना ही नहीं तेलंगाना देश का सबसे युवा राज्य है. इस दौरान सीएम ने कहा कि दूसरे राज्य तेलंगाना की तरक्की देखकर हैरान हैं.

सीएम केसीआर ने इस दौरान दोहराया कि सरकार को सिर्फ विकास को हासिल करने में सतर्कता नहीं दिखानी चाहिए बल्कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जो विकास किया जा रहा है उसका परिणाम लोगों तक पहुंच रहा है कि नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में राज्य ने बहुत प्रगति की है, इस विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बननी चाहिए जो कि पूरे प्रदेश के लोगों को दिखाई जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें:- Sharad Pawar: विपक्ष एकजुट करने में लगे कई नेता, नीतीश के सवाल पर बोले पवार