ऑफिस में इन आदतों को अपनाएं, हर कोई बन जाएगा आपकी पर्सनैलिटी का फैन

ऑफिस में इन आदतों को अपनाएं, हर कोई बन जाएगा आपकी पर्सनैलिटी का फैन

जॉब करने वाले अगर ऑफिस में कॉन्फिडेंस से लेकर दूसरी अच्छी आदतों को अपना ले तो इससे काम करने में मदद मिलती है और लाइफ में बड़ा बदलाव आता है. यहां उन आदतों के बारे में जानें जिनसे ऑफिस में हर कोई आपकी पर्सनैलिटी का फैन हो सकता है.

पर्सेनैलिटी डेवलपमेंट (Personality Development) की बात की जाए तो दिमाग में सबसे पहले ख्याल कपड़े, शूज, बोलचाल का तरीका, बॉडी पॉइश्चर का आता है. ऑफिस हो या बिजनेस मीट हर शख्स या महिला की कोशिश रहती है कि उसकी पर्सनैलिटी इन चीजों से बेहतर बन जाएगी. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि कपड़े और फैशनेबल बनाने वाली दूसरी चीजें पर्सनैलिटी को कंप्लीट तरीके से डेवलप कर सकती है तो ये आपकी बड़ी गलतफहमी है. पर्सनैलिटी को बिल्ड करने में कॉन्फिडेंस और नेचर का भी अहम रोल रहता है.

जॉब करने वाले अगर ऑफिस में कॉन्फिडेंस से लेकर दूसरी अच्छी आदतों को अपना ले तो इससे काम करने में मदद मिलती है और लाइफ में बड़ा बदलाव आता है. यहां उन आदतों के बारे में जानें जिनसे ऑफिस में हर कोई आपकी पर्सनैलिटी का फैन हो सकता है.

हर विषय पर बातचीत करना

ऑफिस में हर तरह के लोग आते हैं और वे किसी न किसी विषय पर आपसे ज्यादा या कम जानकारियां रखते होंगे. सबसे पहले आपको हर विषय में लोगों से बात करनी चाहिए और कोशिश करें कि आप अपना ओपनियन भी रखें. इस आदत को अपनाने से आप अपनी बात रखना सीखेंगे और ये पर्सनैलिटी को डेवलप करने में मदद मिलती है.

बातों को सुनें

जरूरी नहीं है कि ऑफिस में जिस मुद्दे पर बहस या बातचीत जारी हो उसकी जानकारी आपको भी हो. कई बार लोग चीजों के बारे में पता न होने के बावजूद डिबेट में शामिल हो जाते हैं और उन्हें मुंह की खानी पड़ती है. इसके बजाय अच्छे श्रोता बनें क्योंकि सुनने की आदत हमें बहुत कुछ सिखाती है. पुरानी कहावत है कि बेहतर वक्ता के साथ-साथ श्रोता भी हमें होना चाहिए.

कॉन्फिडेंस है जरूरी

जितने मर्जी अच्छे कपड़े या जूते पहन ले अगर आत्मविश्वास की कमी रहती है तो पर्सनैलिटी का डाउन होना तय है. अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस के लेवल को हमेशा बढ़ाने की कोशिश करें. गिरा हुआ आत्मविश्वास ऑफिस और घर दोनों जिंदगियों को तबाह कर सकता है. आत्मविश्वास की कमी झेलते हैं तो काउंसलिंग लें या ऑनलाइन वीडियोज के जरिए कॉन्फिडेंस बिल्ड कर सकते हैं.