वोटिंग के दिन दिल्ली मेट्रो का बदला समय, जानें 25 मई को क्या रहेगी टाइमिंग

वोटिंग के दिन दिल्ली मेट्रो का बदला समय, जानें 25 मई को क्या रहेगी टाइमिंग

दिल्ली में शनिवार (25 मई) को लोकसभा चुनाव की वोटिंग हैं. इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में खासा बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि लोगों को वोटिंग के दिन सफर करने में कोई दिक्कत न हो इसलिए समय में बदलाव किया गया है.

दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. छठे चरण का चुनाव 25 मई (शनिवार) को है. इसी दिन दिल्ली की सभी सातों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसको देखते हुए शनिवार को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों में सुबह 4 बजे से मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि 25 मई को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही कहा गया कि शनिवार को सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.

ये खबर अपडेट हो रही है….