News Bulletin: गाजा में अस्पताल पर हवाई हमले में 500 लोगों की मौत, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया

News Bulletin: गाजा में अस्पताल पर हवाई हमले में 500 लोगों की मौत, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया

Breaking Morning News Headlines in Hindi: गाजा पट्टी में अल-अहली अरब अस्पताल पर इजराइली सेना ने कथित तौर पर बमबारी की. इसमें कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने अस्पताल पर हमला करने से इनकार कर दिया है. वर्ल्ड कप-2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है. आइए जानते हैं 17 अक्टूबर की उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं.

Todays News Bulletin: नमस्कार दोस्तों! खुद को बड़ी खबरों से अपडेट रखने के लिए आप पढ़ रहे हैं टीवी9 भारतवर्ष का खास बुलेटिन. यहां आपको मिलेंगी देश-दुनिया, सियासत, क्राइम, करियर, खेल, मनोरंजन, कारोबार और मौसम समेत वो तमाम खबरें, जो मंगलवार की हेडलाइंस बनी. ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं गाजा के अस्पताल पर हमले की. इजराइली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हवाई हमला किया है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की जानकारी मिल रही है.

दरअसल इजराइल-हमास जंग के बीच मंगलवार को गाजा पट्टी में अल-अहली अस्पताल पर हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है. फिलिस्तीन ने इस हमले के इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने अस्पताल पर हमला करने से इनकार कर दिया है.

धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप-2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है. इस वर्ल्ड कप में उसकी ये पहली जीत है. बारिश से प्रभावित मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 245 रन बनाए थे. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं:-

1- गाजा के अस्पताल पर हमला, 500 लोगों की मौत

इजराइल और हमास के बीच पिछले 10 दिनों से जारी जंग अब और भी आक्रामक हो गई है. इस बीच इजराइली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हवाई हमला किया है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मारे जाने की जानकारी मिल रही है. हमास ने इस हमले को इजराइल की ओर से किया गया नरसंहार बताया है. वहीं इजराइल ने इस हमले में हाथ होने से इनकार किया है. पढ़ें पूरी खबर

2- इजराइल ने नहीं किया अस्पताल पर अटैक: नेतन्याहू

इजराइल-हमास जंग के बीच मंगलवार को गाजा पट्टी में अल-अहली अस्पताल पर हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है. फिलिस्तीन ने इस हमले के इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने अस्पताल पर हमला करने से इनकार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

3- वर्ल्ड कप: नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया

वर्ल्ड कप-2023 में एक और उलटफेर हुआ है. धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप-2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है. इस वर्ल्ड कप में उसकी ये पहली जीत है. बारिश से प्रभावित मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 245 रन बनाए. पढ़ें पूरी खबर

4- क्या अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन से हो जाएंगे बाहर?

अखिलेश यादव का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है. उन्हें लगता है कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है. एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की बात उन्हें चुभ गई है. वैसे दोनों नेताओं के रिश्ते अच्छे बताए जाते हैं. लेकिन एमपी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में ठन गई है. पढ़ें पूरी खबर

5- इजराइल का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग में भारत के प्रधानमंत्री ने खुलकर इजराइल का समर्थन किया है. अब पीएम के समर्थन को लेकर एक भारतीय-अमेरिकी यहूदी नेता ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. वॉशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी यहूदी समिति के एशिया प्रशांत संस्थान के सहायक निदेशक निसिम रुबिन ने मजबूती के साथ इजराइल का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.पढ़ें पूरी खबर

6- समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली 21 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जोजों की पीठ ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है. पीठ के तीन जजों जस्टिस भट, जस्टिस कोहली और जस्टिस नरसिम्हा ने इसके विरोध में फैसला सुनाया, जबकि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस किशन कौल ने इसका समर्थन किया. पढ़ें पूरी खबर

7- INDIA गठबंधन की सरकार आई तो कौन होगा पीएम चेहरा

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि अगर 2024 में INDIA गठबंधन की सरकार आई तो कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खगरे को पीएम उम्मीदवार बना सकती है. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन NDA गठबंधन को करारी शिकस्त दे सकता है. पढ़ें पूरी खबर

8- सिसोदिया मामले में SC ने ED से पूछा सवाल

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस वक्त दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में जेल में हैं. सिसोदिया की जमानत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से पूछा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगे आरोपों पर अब तक बहस क्यों शुरू नहीं हुई? पढ़ें पूरी खबर

9- अल्लू अर्जुन-कृति सेनन समेत इन सितारों को मिला सम्मान

दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें नेशनल अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया. अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी समेत कई सारे कलाकारों को अवॉर्ड मिला. पढ़ें पूरी खबर

10- इन 34 देशों में लीगल है सेम सेक्स मैरिज

भारत की सुप्रीम कोर्ट ने सेम सेक्स मैरिज पर अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने मिला जुला फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया हैं भारत में इसे कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती है. वैसे सेम सेक्स मैरिज को अमेरिका समेत दुनिया के 33 देशों में मान्यता मिली है. वहीं इसका इकोनॉमिक असर भी काफी बेहतर देखने को मिला है. पढ़ें पूरी खबर

11- इजराइल-हमास जंग से भारत में महंगा हो जाएगा इंटरनेट?

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर अटैक करके पूरी दुनिया को चौंका दिया. जवाबी कार्रवाई के तौर पर इजराइल ने अपनी सेना को गाजा पट्टी बॉर्डर पर उतार दिया है. बीते एक हफ्ते से इजराइल और हमास के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर