Toyota bZ4X: मार्केट में आने वाली है ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV, Kia EV6 और Ioniq 5 से टक्कर

Toyota bZ4X: मार्केट में आने वाली है ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV, Kia EV6 और Ioniq 5 से टक्कर

Toyota bZ4X Electric SUV: Kia EV6 और हाल हीं में लॉन्च हुई Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी. टोयोटा की इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, डिजाइन और कीमत की पूरी जानकारी यहां देखें.

Toyota bZ4X Electric SUV: ऑटो एक्स्पो 2023 में कई कंपनियों ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUVs से पर्दा उठाया था. ऐसे में Toyota ने भी अपनी bZ4X Electric SUV को शोकेस किया था.ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने तगड़े लुक और डिजाइन के चलते सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रही थी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इंडियन मार्केट में आने वाले टाइम में लॉन्च किया जा सकता है. Toyota bZ4X की टक्कर Kia EV6 और हाल हीं में लॉन्च हुई Hyundai Ioniq 5 से होगी. आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्या-क्या खासियत देखने को मिलेंगी.

Toyota bZ4X: फीचर्स और डिजाइन

  1. अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X का लुक और डिजाइन बेहद स्टाइलिश है.
  2. इलेक्ट्रिक एसयूवी All-LED लाइट सेटअप के साथ आएगी.इसके अलावा इस कार के फ्रंट और रियर लुक की बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी फ्रंट लुक काफी शानदार और अट्रैक्टिव डिजाइन वाला रियर लुक है.
  3. इसमें बेहतर इंटीरियर और लिमिटेड कंट्रोल बटन्स दिखते हैं. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ऑटोमैटिक AC के साथ सभी जरूरी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
  4. टोयोटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Toyota bZ4X में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जो 204hp पावर और 265Nm पिक टॉर्क जेनरेट कर पाने में कैपेबल होगी.
  5. पावर बूस्ट मोड के तहत ये 218hp पावर और 336Nm पिक टॉर्क जेनरेट करेगा. ये प्रीमियम एसयूवी फ्रंट और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी.
  6. Toyota bZ4X में 71.4kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जिसे एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की बैटरी रेंज हो सकती है.
  7. इस प्रीमियम एसयूवी को केवल 7.7 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकेंगे.
  8. टोयोटा Toyota bZ4X को केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा.

Toyota bZ4X को इंडियन मार्केट में कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि इस एसयूवी को 40 से 50 लाख रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है. अपकमिंग Toyota bZ4X की टक्कर Kia EV6 और हाल हीं में लॉन्च हुई Hyundai Ioniq 5 से होगी.