डार्क सर्कल्स ने छीन ली है खूबसूरती तो इन चीजों के इस्तेमाल से पाएं निजात

डार्क सर्कल्स ने छीन ली है खूबसूरती तो इन चीजों के इस्तेमाल से पाएं निजात

खराब जीवनशैली के कारण बहुत से लोग आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके भी डार्क सर्कल्स से निजात पा सकते हैं.

बहुत से लोग आंखों की नीचे काले घेरे की समस्या से परेशान रहते हैं. देर तक स्क्रीन देखने, स्ट्रेस लेने और नींद न पूरी होने जैसे कई कारणों से काले घेरे हो जाते हैं. इन दिनों खराब जीवनशैली और अनहेल्दी डाइट के चलते बहुत से लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में कुछ लोग आई क्रीम का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिखाई देता है. ऐसे में आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

ये आपकी आंखों के काले घेरों के इलाज के लिए बहुत ही सरल और असरदार उपाय है. आप काले घेरे कम करने के लिए बादाम का तेल, अरंडी का तेल, दूध और शहद जैसी कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बादाम के तेल और अरंडी के तेल का इस्तेमाल करें

एक बाउल में बादाम के तेल और अरंडी के तेल की कुछ बूंदें लें. इन्हें एक साथ मिलाएं. इन्हें आंखों नीचे लगाएं. कुछ देर मसाज करें. इसे रातभर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद अगली सुबह सादे पानी से फेस धो लें. आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

दूध और शहद का इस्तेमाल करें

एक बाउल में एक चम्मच कच्चा दूध लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इन दोनों चीजों को एक साथ मिला लें. इस मिश्रण के चारों ओर लगाएं. इससे 3 से 4 मिनट मसाज करें. इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

आलू का इस्तेमाल करें

एक आलू को एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. अब इसे टुकड़ों में काट लें. इन स्लाइस से डार्क सर्कल्स को अच्छे से कवर कर लें. इसे 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद इसे निकाल लें. आंखों को ठंडे पानी से धो लें. आप दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल करें

एक बाउल में थोड़ा एलोवेरा जेल लें. इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाएं. इसे कुछ देर के लिए मसाज करें. इसे रातभर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद अलगी सुबह सादे पानी से धो लें. ये काले घेरों का इलाज करने में मदद करेगा.