Twitter लाएगी नया फीचर, WhatsApp की तरह कर सकेंगे मैसेज या चैट
Twitter Features: जब से Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान हाथों में ली है तभी से यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स प्लेटफॉर्म में जुड़ते जा रहे हैं और अब इस महीने के अंत तक कुछ नए फीचर्स भी ट्विटर में आप लोगों के लिए जुड़ने वाले हैं.
ट्विटर के नए मालिक Elon Musk ने कहा कि कंपनी इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज में रिस्पॉन्डिंग फीचर को ऐनेबल करने के साथ-साथ कई नए फीचर्स को इस महीने के अंत तक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter में यूजर्स की सहूलियत के लिए जोड़ने वाली है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नए ट्विटर फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की है.
Elon Musk ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज में रिप्लाई करने की क्षमता के अलावा रिएक्शन इमोजी और एनक्रिप्शन जैसे फीचर को यूजर्स के लिए इस महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. इसका मतलब जल्द आप WhatsApp की तरह ही एनक्रिप्टेड चैट्स फीचर का फायदा उठा पाएंगे.
एलन मस्क के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपने विचारों को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, आइए आप लोगों को मस्क के ट्वीट पर आए लोगों के रिएक्शन के बारे में जानकारी देते हैं.
एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि आखिर आने वाला फीचर है, हम जिस फीचर का अभी इस्तेमाल कर रहे हैं उससे किस तरह से अलग होगा?
How will this be different from the DM replies we have now?
— Bruce Fenton (@brucefenton) March 5, 2023
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर का कहना है, एलन मस्क यूजर्स के लिए जो ये नया फीचर लेकर आ रहे हैं वो वाकई शानदार है, चैट एनक्रिप्शन फीचर बेहद जरूरी है.
Excellent. Chat encryption is especially a must-have!
— Jan Jekielek (@JanJekielek) March 5, 2023
Thats great. Could you also look into possibly implementing an unsend feature for DMs?
— Rishabh Shanbhag (@rgshanbhag) March 5, 2023