Uttarakhand Board 12वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज, 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में 82.63 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में एक साथ दो लोगों ने टॉप किया है. दोनों का स्कोर 97.60 प्रतिशत है. इस साल 94,748 स्टूडेंट्स ने 12वीं में पंजीकरण कराया है. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
Uttarakhand Board result 12th live- 12वीं में अंशुल नेगी दूसरा स्थान हासिल किया
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।
-
Uttarakhand Board result 12th live- 12वीं में पियूष और कंचन ने मारी बाजी
12वीं बोर्ड की परीक्षा में पियूष और कंचन ने मारी बाजी है. दोनों ने एक साथ टॉप किया है. दोनों का स्कोर 97.60 प्रतिशत है.
-
Uttarakhand Board result 12th live- एक साथ 2 लोगों ने 12वीं में किया टॉप
12वीं में एक साथ दो लोगों ने टॉप किया है. दोनों का स्कोर 97.60 प्रतिशत है.
-
Uttarakhand Board result 12th live-12वीं की परीक्षा में 82.63 स्टूडेंट्स पास
इस साल 12वीं की परीक्षा में 82.63 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
-
Uttarakhand Board result 12th live- 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज, 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. .
-
Uttarakhand Board result 12th live- कुछ मिनट में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
उत्तराखंड बोर्ड बारहवीं के नतीजे 11:30 बजे जारी किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. नतीजों की घोषणा के बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव किया जाएगा.
-
Uttarakhand Board result 12th live- बस थोड़ी देर में जारी होंगे 12वीं के नतीजे
उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार अब कुछ ही देर में खत्म होने वाला, बोर्ड थोड़ी ही देर में 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है.
-
Uttarakhand Board result 12th live- अंकों में सुधार के लिए करे ये काम
अगर स्टूडेंट्सअपने अंकों से खुश नहीं हैं तो, री-इवैल्यूएशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख भी घोषित करेगा.
-
Uttarakhand Board result 12th live- एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने पर आती है कंपार्टमेंट
अगर कोई स्टूडेंट्स उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो वो कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकता है.
-
Uttarakhand Board result 12th live- पहले,दूसरे स्थान पर थीं छात्राएं
2023 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड के जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तरकाशी की हिमानी और तीसरे नंबर पर सितारगंज के राज मिश्रा थे.
-
Uttarakhand Board result 12th live- ये डिटेल भी जारी होंगे
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित करेगा. इसके साथ ही बोर्ड टॉपर्स के नाम, कुल पास प्रतिशत, जेंडर के मुताबिक नतीजों के साथ ही कई और डिटेल भी साझा करेगा.
-
Uttarakhand Board result 12th live- इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं नतीजे
उत्तराखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
-
Uttarakhand Board result 12th live- ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं. होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट का एक्टिव लिंक दिखेगा. लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
-
Uttarakhand Board result 12th live- स्टूडेंट्स SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी देख सकते हैं. इसके लिए फोन पर UK12 टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें. इसके बाद इसे 56263 नंबर पर भेज दें. आपका रिजल्ट रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा.
-
Uttarakhand Board result 12th live- 12वीं में 94,748 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में इस साल कुल 2,10,354 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 94,748 स्टूडेंट्स 12वीं के थे.
-
Uttarakhand Board result 12th live- पिछले साल 12वीं का पासिंग 80.98 था
साल 2023 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 80.98 था. जिसमें लड़कियों का परसेंटेज 83.49 था जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 78.48 था.
-
UBSE UK Board 12th Result 2024- पिछले साल तनू चौहान ने किया था टॉप
पिछले साल 2013 में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं का रिजल्ट 25 मई को जारी किया था. उस साल 12वीं कक्षा में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था.
-
UBSE UK Board 12th Result 2024- कुल 2,10,354 स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में कुल 2,10,354 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 94,748 स्टूडेंट्स 12वीं के थे. बोर्ड आज 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है.
-
UBSE UK Board 12th Result 2024- आज जारी होगा 12वीं का रिजल्ट
UBSE UK Board 12th Result 2024- उत्तराखंड बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. इस साल 94,748 स्टूडेंट्स ने 12 वीं की परीक्षा दी थी.
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज, 30 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में 82.63 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं में एक साथ दो लोगों पियूष और कंचन ने टॉप किया है. दोनों का स्कोर 97.60 प्रतिशत है.उत्तराखंड बोर्ड 2024 परीक्षा में कुल 2,10,354 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 94,748 स्टूडेंट्स 12वीं के थे.रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर नतीजे देखे जा सकेंगे. पिछले साल रिजल्ट 25 मई को जारी हुआ था और 12वीं कक्षा में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया था.
Published On - Apr 30,2024 7:01 AM