UP: पत्नी ने पति को किया बेहोश, फिर काटी प्राइवेट पार्ट की नस; गहने और कैश लेकर फरार

UP: पत्नी ने पति को किया बेहोश, फिर काटी प्राइवेट पार्ट की नस; गहने और कैश लेकर फरार

घरेलू विवाद के बाद महिला ने अपने ही पति को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और गुस्से में गुप्तांग की नस काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी घर में रखी नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं घायल हालत में पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पति और पत्नी के बीच घरेलू विवाद हो गया. विवाद के बाद पत्नी गुस्से में आपा खो बैठी और उसने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर पहले बेहोश कर दिया. इसके बाद पत्नी ने पति के गुप्तांग की नस काट दी. घायल अवस्था में पति को छोड़कर आरोपी पत्नी घर में रखी नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. जब परिजनों ने खून से लथपथ युवक को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपी पत्नी की तलाश में पुलिस जुड़ गई है. फिलहाल पत्नी फरार है.

पूरा मामला बरेली जिले के थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले युवक की शादी ढाई साल पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. पत्नी के कहने पर युवक अपने परिवार से अलग रहने लगा था. उसके बाद शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसके बाद पत्नी ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और पति को खिला दिया. जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी महिला ने ब्लेड से उसके गुप्तांग की नस काट दी.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी घर में रखी नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी हैं.

पति का आरोप है कि पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ अफेयर चल रहा है. वह उसी के साथ फरार हुई है. वह रात भर फोन पर बात करती है. मना करने पर लड़ाई झगड़ा करती है. पति ने पुलिस से न्याय की मांग की है. वहीं पूरे मामले में थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि युवक को इलाज के लिए भेजा है. गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है.