ये है बिहार का करोड़पति चोर, नाम है ‘लंगड़ा’, कारनामे जानकर हैरान रह जाएंगे
पटना में पुलिस के हाथ एक अनोखा चोर लगा है जो कि शहर में 2012 से लगातार कई चोरियों को अंजाम दे चुका है. चोर ने चोरियां करके करोड़ों की संपत्ति बनाई है जिससे उसका नाम लंगड़ा करोड़पति पड़ गया.
बिहार की राजधानी पटना में एक अनोखा चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है. इस चोर की खासियत यह है कि यह कोई मामूली चोर नहीं है बल्कि यह करोड़पति है. जब पुलिस ने इसके कारनामों को खंगालना शुरू किया तो पुलिस की भी आंखें खुली की खुली रह गई.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दिनेश उर्फ लंगड़ा नाम के चोर को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया, जब वह गश्त पर थी. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही 19 जनवरी को राजधानी के एसके पुरी थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी हुई थी. जहां दिनेश उर्फ लंगड़ा नाम के इस चोर ने लाखों के सोना-चांदी के आभूषण की चोरी की थी. चोरी करने के बाद वह मौके से फरार हो गया था. उसकी फरार होने के बाद से ही पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से लाखों के गहने भी बरामद किए हैं.
कचरे में फेंके गहने
यह चोर इतना शातिर है कि उसने चोरी के गहने को छिपाने के लिए कचरे के ढेर में फेंक दिया था. जब पुलिस ने उसकी पुरानी करतूतों को खंगालना शुरू किया तो यह सामने आया कि दिनेश उर्फ लंगड़ा नाम का यह चोर राजधानी के अलग-अलग इलाकों जैसे चित्रगुप्त नगर, कंकड़बाग, एसके पुरी, शास्त्री नगर और पाटलिपुत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 2012 से दिनेश ने चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया. 2025 तक उसने चोरी की घटना करके अकूत संपत्ति बनाई. इसलिए उसे करोड़पति चोर भी कहा जाने लगा.
अकेला करता था चोरियां
अब पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस उसके द्वारा इतने वर्षों में चोरी की घटना को अंजाम देने के पूरे इतिहास को खंगाल रही है. साथ ही उसके द्वारा चोरी से अर्जित की गई अकूत संपत्ति को भी जप्त करने की योजना भी बनाई जा रही है. पुलिस ने कहा कि दिनेश उर्फ लंगड़ा इतना शातिर है कि वह अकेले ही सारी वारदातों को अंजाम देता था.