UP में तेज आंधी-बारिश का कहर, बाराबंकी में 4 की मौत; 2 गंभीर घायल

UP में तेज आंधी-बारिश का कहर, बाराबंकी में 4 की मौत; 2 गंभीर घायल

यूपी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. गुरुवार देर शाम यूपी के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश आई. आंधी और बारिश से बाराबंकी जिले में चार लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. गुरुवार देर शाम यूपी के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश आई. आंधी और बारिश से जानमाल का भी नुकसान हुआ. बाराबंकी जिले में टीनशेड और दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसाजैदपुर थाना क्षेत्र के नवाबपुर कोड़री गांव में हुआ. यहां आंधी के चलते दीवार और टीनशेड गिर गया, जिसमें दबकर चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं सुल्तानपुर जिले में भी धूलभरी आंधी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि हल्की बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से निजात मिली. वहीं बारिश के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. किसानों की गेहूं की फसल खेत में पड़ी है. ऐसे में भीगने से किसानों को नुकसान होगा.

खबर अपडेट की जा रही है.