दिल्ली: ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर बवाल के बाद रुका काम, भारी संख्या में फोर्स तैनात

दिल्ली: ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर बवाल के बाद रुका काम, भारी संख्या में फोर्स तैनात

दिल्ली के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसके बाद बुधवार को वहां भीड़ एकत्रित हो गई. खूब हंगामा हुआ. शुक्रवार को जुमे की नमाज है. इसलिए पुलिस ने बुधवार से ही इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, मूर्ति स्थापित करने का काम भी फिलहाल रोक दिया गया है.

राजधानी दिल्ली के ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर बुधवार शाम को एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें कहा गया था कि शाही ईदगाह पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थापित की जा रही है. इससे वहां जमकर हंगामा हुआ. पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर जारी काम फिलहाल रोक दिया गया है.

बुधवार को जब मूर्ति स्थापित करने का मैसेज वायरल हुआ को इस पर भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई और लोग नारेबाजी करने लगे. दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर कर वापस भेज दिया. लेकिन शुक्रवार यानि आज जुमे की नमाज होनी है. उस से पहले दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए हैं. साथ ही अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. देर रात तक भी सभी जवान वहां तैनात रहे.

ईदगाह रोड पर दोनो तरफ से बैरिकेड लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों को ही ईदगाह पार्क इलाके में आने की इजाजत दी गई है. इसके अलावा बाहरी इलाके से आने वाले लोगों को यहां घुसने की इजाजत नहीं है. शुक्रवार को दोपहर में जुमे की नमाज के लिए फिर से लोग इकट्ठे होंगे. इसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इनकी कोशिश रहेगी कि भीड़ में शामिल शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखें. ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.

32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

बुधवार शाम को हुए हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने ईदगाह पार्क इलाके में 32 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. इनकी मॉनिटरिंग करने के लिए उसी इलाके में एक अस्थाई रूप से कैंप ऑफिस भी बनाया गया है. यहां इलाके में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जा रही है.

कैंप मैनेजर ने क्या बताया?

कैंप रूम में बैठे मैनेजर सुरेश ने बताया- अगर हमें कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जाएगी. फिलहाल, ईदगाह पार्क इलाके में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. आज दोपहर को होने वाली नमाज में किसी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.